---Advertisement---

चंदन सिंह के बाद बाबू नेपाली पुलिस के हत्ते चढ़ा …. ट्रांसपोर्टर की हत्या के प्रयास में था आरोपी ….. भेजा गया रिमांड पर

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20221229 183622 1

गत दिनों घरघोड़ा पुलिस ने कोल ट्रांसपोर्टिंग के कार्य में प्रतिस्पर्धा को लेकर कुडमकेला में चाकूबाजी की घटना में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी थाना छाल क्षेत्र के आदतन बदमाश चंदन सिंह राजपूत को 24 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था । आरोपी चंदन सिंह राजपूत के द्वारा उसके साथी बाबू नेपाली के 22 दिसंबर के सुबह कोल ट्रेडिंग, ट्रांसपोर्टिंग से जुड़े अनुप अग्रवाल को माइंस एरिया में काम नहीं करने की धमकी देकर अपने पास रखे चाकू से हत्या की नियत से अनूप अग्रवाल पर वार किया बीच-बचाव में अनुप अग्रवाल के हाथ, उंगलियों में चोंटे आई थी । घटना को लेकर 22 दिसंबर को ही अनुप अग्रवाल द्वारा थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने पर थाना घरघोड़ा में आरोपियों पर अपराध क्रमांक 520/2022 धारा धारा 294,506,323,34 भा.द.वि. के तहत अपराध आरोपियों पर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

फरार आरोपी बाबू नेपाली की गिरफ्तारी के लिये एसडीओपी दीपक मिश्रा के सुपरविजन में घरघोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार दबिश दे कर आरोपी पर दबाव बनाया जा रहा था । इसी क्रम में आज मुखबिर सूचना पर फरार आरोपी रियासत अली उर्फ बाबु नेपाली पिता स्व. लियाकत अली उम्र 40 वर्ष सा. इंद्रानगर गंगाराम तालाब के पास रायगढ़, बाजार पारा कुडुमकेला थाना घरघोड़ा को उसके गांव में देखे जाने की सूचना पर हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर घटित करना स्वीकार किया जिससे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी घरघोड़ा मामले में अन्य आरोपियों की संलिप्तता को लेकर भी बारीकी से जांच किया जा रहा है ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment