---Advertisement---

जंगल में मिली लाश .. हाथी के हमले से .. वन विभाग पर लग रहा गंभीर आरोप …विभाग ने परिवार को दी …

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2025 12 25 11 34 32 56 3a637037d35f95c5dbcdcc75e697ce91

खबर खुलेआम

विशेष संवादाता धरमजयगढ़

धरमजयगढ़ वन मंडल के बोरो वन परिक्षेत्र अंतर्गत खम्हार उत्तर बीट से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। बीती शाम लगभग 5:30 से 6 बजे के बीच लोटान गांव के जंगल में एक अधेड़ ग्रामीण की हाथी के हमले में दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार वन विभाग में फरवाचर का काम करने वाला दुर्योधन यादव के पिता लोकनाथ यादव पिता फिरू राम यादव उम्र 55 लोटान बकालो पालतू जानवर गाय भैंस चराने जंगल की ओर गया था। चरा के वापस लौटते समय अंधेरे और सन्नाटे के बीच उसका अचानक हाथी से सामना हो गया। पल भर में जंगल की शांति चीख-पुकार में बदल गई और हाथी ने ग्रामीण को कुचल के मार डाला। घटना के बाद पूरे इलाके में भय और दहशत का माहौल है। ग्रामीण सहमे हुए हैं और रात होते ही घरों में कैद होने को मजबूर हैं।

1491610

जब मामले की जानकारी के लिए संबंधित बीट गार्ड लवरेंस मिंज से फोन पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने सिर्फ लोटान गांव का मामला है कहकर कॉल काट दी। इसके बाद संपर्क के सभी प्रयास विफल रहे। इससे बीट स्तर पर निगरानी और सूचना तंत्र की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि बीटगार्ड के क्षेत्र की जनता के साथ सम्बन्ध सही नहीं होने की बात बताई जा रही है। जिसके कारण लोगों तक जंगली जानवरों के होने की सही समय पर सुचना नहीं मिलती है हाथियों की आवाजाही की कोई पूर्व सूचना नहीं दी जाती , न ही वन अमला समय पर गांव पहुंचता है। जंगल और गांव के बीच फंसे ग्रामीण खुद को पूरी तरह असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अब सवाल यह है कि क्या किसी और जान के जाने के बाद ही वन विभाग जागेगा ? वन विभाग की जिम्मेदारी और सतर्कता पर सवालों की परछाईं और गहरी होती जा रही है।

सूत्र बताते है कल हाथी के विचरण करने की गलत जानकारी वाट्सअप ग्रुप में साझा की गई थी जिसके कारण उक्त घटना होना बताया जा रहा है। फेरवाचर के जानकारी देने के बावजूद बीट गार्ड के द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं की गई। जिससे परिजनों में भारी आक्रोश ब्याप्त है

जानकारी अनुसार घटना की सुचना मिलते ही प्रभारी रेंजर टीपी डनसेना तत्काल मौके पर पहुंच कर जाँच में जुट गए है।

1492701
Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment