

खबर खुलेआम
हीरालाल राठिया / निरंजन गुप्ता घरघोड़ा / प्रदीप धोबा तमनार पूंजीपथरा /
दो मोटरसाइकिल में आमने सामने हुई भिड़ंत , दो कि मौतपूंजीपथरा थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है जिसमे दो मोटरसाइकिल कि आमने सामने जबरदस्त तरीके से भिड़ंत हुई है जिसमे दो लोगों कि मौत होने कि जानकारी सामने आ रही है. वही घायल बताये जा रहे है पुलिस मौके पर पहुंच कर जाँच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार घटना दोपहर लगभग 3 :00 बजे के KTM और स्प्लेंडर में राबो और बिलासखार के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है टककर इतनी जबरदस्त थी थी कि दो कि मौत हो गई दो घायल बताये जा रहे है मृतक का नाम बसंत राठिया बिलासखार और रूप लाल रौतिया निवासी भुईकुर्री राबो के पास के बताये जा रहे है। अन्य 2 घायल में एक डेहरिडीह का कोटवार और एक व्यक्ति बानीपाथर का बताया जा रहा है जिन्हे उपचार के हॉस्पिटल भेज दिया गया है। पूंजीपथरा थाना के पदस्थ एस आई विजय एक्का पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए है और मौके पर स्थिति को अपने नियंत्रण में लेकर शव को कब्जे में लेकर आगे कि कार्यवाई में जुट गए है।
खबर खुलेआम से जुड़कर पत्रकारिता करने के लिए व्हाट्सप्प में संपर्क करें – 9893452103













