---Advertisement---

बाइक चोरी का किया खुलासा, दो चोरों से चोरी की 5 मोटरसाइकिल बरामद

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
206232

khabr khuleaam

रायगढ़, 15 सितंबर घरघोड़ा पुलिस ने बाइक चोरी के मामलों का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने और विशेषकर बाइक चोरों पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए थे, थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।

206176

मिली जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि दया दास महंत और तिजिया दास महंत, दोनों निवासी छोटे गुमड़ा, चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर दोनों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि 9 सितंबर 2025 को घरघोड़ा जयस्तंभ चौक से साप्ताहिक बाजार के दौरान एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल और उसी दिन छाल रोड बाईपास से एक अन्य एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल चोरी की थी। आरोपियों ने यह भी कबूल किया कि 10 से 15 दिन पहले उन्होंने पुंजीपथरा थाना क्षेत्र से तीन मोटरसाइकिल चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी तिजिया उर्फ रानू दास से मोटरसाइकिल क्रमांक CG-13-AW-6176 और CG-13-UC-1076 तथा आरोपी दया दास महंत से तीन मोटरसाइकिल क्रमांक CG-13-UJ-2135, CG-14-MH-3110 और एक हीरो होंडा सीडी-100 जब्त की। कुल मिलाकर पांच मोटरसाइकिल, जिनकी अनुमानित कीमत 1,65,000 रुपए है, बरामद की गई। इस संबंध में थाना घरघोड़ा में अपराध क्रमांक 240/2025 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस तथा अपराध क्रमांक 245/2025 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में दया दास महंत पिता सुकलाल दास महंत उम्र 25 वर्ष और तिजिया उर्फ रानू दास महंत पिता ज्ञानिक दास महंत उम्र 26 वर्ष, दोनों निवासी छोटे गुमड़ा शामिल हैं। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू, प्रधान आरक्षक पारसमणी बेहरा, आरक्षक हरीश पटेल और प्रहलाद भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment