---Advertisement---

रायपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में दहाड़ेंगे माटी के लाल

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2022 12 15 19 56 11 94 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7 1

घरघोड़ा बिच्छिनारा गांव के माटीयों ने न्यायधानी में लहराया परचम।

संभागीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में प्रथम स्थान।

रायपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में दहाड़ेंगे माटी के लाल।

कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ व घरघोड़ा एसडीएम सीईओ ने दी शुभकामनाएं।

घरघोड़ा / छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन कर रही है, जिसमें ग्रामीण स्तर से आरंभ होकर राज्य स्तरीय विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में जिला से स्तरीय खेलकूद में सफलता अर्जित कर बिलासपुर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में ग्रामीण जनजीवन में लोकप्रिय 14 प्रकार की खेल स्पर्धाएं रखी गई थी। संभाग के अंतर्गत शामिल छह पुराने जिलों के साथ 2 नवगठित जिले सक्ति और सारंगढ़ के खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा लिया। महिला व पुरुष वर्ग की अलग अलग प्रतियोगिताएं रखी गई थी। इनमें भी 18 वर्ष से कम, 18 से 40 वर्ष तक और 40 से अधिक उम्र वर्ग के खिलाड़ी प्रतियोगिता में दमखम दिखाया प्रतियोगिता में शामिल 14 खेलों में कबड्डी, खोखो, गिल्ली डंडा, बाटी, भंवरा, फुगड़ी, बिल्लस, पिठुल, रस्साखींच, गेड़ी दौड़, लंगड़ी दौड़, संखली, 100 मीटर दौड़ एवं लम्बी कूद शामिल रहे। पहले दिन 12 दिसंबर को महिला वर्ग के खेल संपन्न हुए। 13 दिसंबर को विश्राम तथा 14 दिसंबर को पुरुष वर्ग के खेल आयोजित किया गया।

पहले दिन 12 दिसंबर को महिला वर्ग के खेल पूरे होंगे। 13 दिसंबर को विश्राम व 14 दिसंबर को पुरुष वर्ग के खेल आयोजित किया गया। खिलाड़ी व निर्णायकों को एक दिन पूर्व पहुंचने के निर्देश दिए गए थे। खिलाड़ियों के लिए परिवहन, भोजन एवं आवास की व्यवस्था प्रशासन द्वारा मुहैया कराया गया था। संभागायुक्त डा.संजय अलंग के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ जयश्री जैन ने बारीकी से समीक्षा की और अफसरों को बेहतर तैयारी के निर्देश थे।एडिशनल एसपी आरके जायसवाल, नगर निगम के अतिरिक्त कमिश्नर जायसवाल, डीईओ कौशिक, प्रभारी एसडीएम हरिओम द्विवेदी, जिला खेल अधिकारी श्री ए एक्का सहित व्यवस्था से जुड़े तमाम जिला स्तरीय अफसर इस प्रतियोगिता में पुरे समय उपस्थित रहे।

ग्रामीण स्तरीय से जनपद घरघोड़ा से प्रभारी व कोच के रूप महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ग्राम पंचायत सचिव मनिक नगेसिया ने बताया कि ग्रामीण स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल कबड्डी प्रतियोगिता में घरघोड़ा जनपद से बिच्छिनारा पंचायत के कबड्डी खिलाड़ियों ने संभाग स्तरीय में विजय हासिल करते हुए क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है, ग्रामीण इस बात से खुश हैं की माटी के लालों ने संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया, आगे भी राज्य स्तरीय में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है। संभागीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर बहतराई इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया जिसमें सभी वर्ग को मिलाकर तीन हजार से अधिक खिलाड़ी पहुंचे थे, जिसमें ग्रामीण स्तरीय 18 वर्ष अधिक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में रायगढ़ जिले से घरघोड़ा जनपद बिच्छिनारा की टीम संभागीय स्तर खेलने पहुंचा था, सेमीफाइनल में गौरलेपेंड्रा को हरा कर फाइनल में जगह बनाई, 14 दिसंबर को फाइनल में जांजगीर-चांपा से भिड़त हुआ जहां एक तरफा जीत हासिल करते हुए रायगढ़ ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता में सिरमौर बनी आगे रायपुर में राज्य स्तरीय में भाग लेने को टीम रवाना हो चुकी है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment