घरघोड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कुडुमकेला जो महा रत्न कंपनी एसईसीएल के कोयला खदान से घिरा हुआ है । लेकिन सड़को की दुर्दशा देखते ही बनती है। पीडब्ल्यूडी विभाग ढाई कोष चले अढ़ाई दिन के रफ्तार से काम कर रही है । आये दिन कुडुमकेला वासियों को धूल के गुब्बारों से सामना करना पड़ रहा है जिससे आये दिन दुर्घटना होती रहती है । सड़क निर्माण की मांग को लेकर कई बार ग्रामीण चक्का जाम कर चुके है आज फिर नाराज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सुबह 8 बजे से सड़क पर बैठ चक्का जाम कर दिया है । जाम से सड़क में दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लगी है । समाचार लिखे जाने तक स्थानीय प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नही पहुँचा है ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।