

खबर खुलेआम
प्रदीप महंत कि रिपोर्ट
लैलूंगा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 जूनाडीह कि रहने वाली एक शिक्षिका कि बंद कमरे में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई । प्राप्त जानकारी अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के वार्ड 2 जूनाडीह में रहने वाली ललिता गोस्वामी पिता मनोहर गिरी गोस्वामी उम्र 26 वर्ष थाना लैलूंगा जो DAV गुरुकुल कुंजारा स्कूल में पढ़ाने का करती थी।

25 जून 25 को कमरे को बंद करके फाँसी लगा कर आत्महत्या करने कि जानकारी मिली। बताये अनुसार मृतिका स्कूल से आने के बाद अपने कमरे को बंद कर ली थी शाम को घर वालों ने शाम को कमरे के दरवाजे को खोला तो कमरे के म्यांर में ललिता कि लाश टंगी देखा तो होश उड़ गये।

परिजनों ने घटना कि सुचना लैलूंगा थाना में दी। परिजनों कि सुचना पर लैलूंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे कि जाँच कार्यवाही में जुट गई है।
बता दे कि परिजन के बताये अनुसार पुरे मामले में मृतिका कि मौत को हत्या कि आशंका जता रहे है।













Good news 🗞️ thank you