---Advertisement---

एनटीपीसी तलईपल्ली ने किया श्रमदान और प्रभात फेरी का आयोजन

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

घरघोड़ा 22 मई – स्वच्छता पखवाड़ा के तहत तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना द्वारा श्रमदान और प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। आवासीय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना था।कार्यक्रम में एनटीपीसी तलईपल्ली के परियोजना प्रमुख श्री अखिलेश सिंह मौजूद रहे। श्रीमती संगीता सिंह, अध्यक्षा, तिलोत्तमा महिला समिति ने उपस्थित हो कर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।इस आयोजन में परियोजना के कर्मचारी, तिलोत्तमा महिला समिति की सदस्याएँ तथा बालिका सशक्तिकरण अभियान की बाल प्रतिभागी एवं अन्य लोगों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

श्रमदान के अंतर्गत सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक कचरा एकत्र कर परिसर की सफाई की और स्वच्छ पर्यावरण की महत्ता का संदेश दिया।इसके उपरांत प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने एकता के साथ कदम से कदम मिलाकर स्वच्छता, जिम्मेदारी और नागरिक चेतना के नारों के साथ जन-जागरण किया।

यह मार्च समाज को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में प्रत्येक नागरिक की भूमिका को याद दिलाने वाला सशक्त संदेश बना। एनटीपीसी तलईपल्ली की यह पहल स्वच्छ भारत अभियान की भावना को आगे बढ़ाते हुए सततता, सार्वजनिक स्वच्छता और समुदायिक सहभागिता के एनटीपीसी उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment