



desk khabar khuleaam
घरघोड़ा फ्लाइ एस डस्ट से भरी ट्रेलर कि चपेट से बाईक सवार युवक कि मौत होने कि जानकारी सामने आई है जानकारी अनुसार फ्लाइ एस डस्ट से भारी ट्रेलर सुबह करीब 9 बजे घरघोड़ा से धरमजयगढ़ कि तरफ जा रही थी जब ट्रेलर कुडूमकेला बस्ती से आगे डुमरपाली के पास बाईक सवार को बड़ी जोर कि ठोकर मार दिया , ठोकर कि आवाज से लोगों कि भीड़ जमा हो गई।

लोगों के बताये अनुसार पूसल्दा गाँव का पिंटू नाम का युवक जो बाईक में था वाह फ्लाइ एस से भरी ट्रेलर के चक्के के निचे आ गया था और उसके सिर के चीथड़े उड़ गये थे। मौके पर गुस्साए ग्रामीण ने ड्राइवर को उतारकर जमकर ठुकाई कर दी और सडक में जाम लगा दिया है वही घटना के असली कारणों का पता नहीं चल सका है और मौक़े पर भीड जमा हो गई है,


