---Advertisement---

सरपंच पद कि पढ़ी लिखी महिला उम्मीदवार …. जनता के बीच मजबूत ” साधेन बाई ” का “अनाज बरसाता किसान “

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

जनपद पंचायत घरघोड़ा में 23 फरवरी को मतदान किया जाना है। ग्राम पंचायत बाहिरकेला में सरपंच पद कि महिला उम्मीदवार साधेन बाई चुनाव मैदान में ताल ठोके खड़ी है आज के समय में जनता क्षेत्र के विकास के लिए पढ़े लिखें उम्मीदवार को अपना जनप्रतिनिधि के तौर पर पसंद करती है।

ऐसे ही पढ़ी लिखी सरपंच पद कि महिला उम्मीदवार *साघेन बाई* का अनाज बरसाता हुवा किसान छाप से चुनाव मैदान में है जिनका प्रचार तंत्र अब एक नया मोड़ ले चुका है, और वह चुनावी मैदान में पूरी ताकत से अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है।

पढ़े लिखें परिवार के साथ स्वयं के पढ़ी लिखी महिला होने का लाभ सीधे तौर पर मिलनसार महिला प्रत्याशी साधेन बाई को मिल रहा है। उनकी बढ़ती लोकप्रियता इस बात का प्रमाण है कि उनकी समझ, दृष्टिकोण और नीति जनता में गहरी छाप छोड़ रही है। उन्होंने अपने चुनाव प्रचार में खासतौर पर शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया है, जो मतदाताओं के बीच अत्यधिक सराहे जा रहे हैं।

जनसम्पर्क के दौरान लोगों का कहना है कि उनकी विचारधारा और समर्पण उन्हें एक सशक्त उम्मीदवार बनाता है, जो सिर्फ चुनाव जीतने के लिए नहीं, बल्कि समाज के समग्र विकास के लिए काम करेगी। उनकी बढ़ती लोकप्रियता और लोगों के बीच अच्छा संकेत दे रहे हैं वह चुनाव में अपनी जीत की ओर अग्रसर दिखाई पड़ रहा है हैं। अगर यही माहौल बना के रखती है तो साधेन बाई की विजयश्री हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment