लाइट बनाने के बहाने युवती से दुष्कर्म , आरोपी बब्बन राय गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21

11 फरवरी पूंजीपथरा पुलिस ने 7 फरवरी 2025 को दर्ज दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बब्बन राय को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

7 फरवरी को पीड़ित युवती द्वारा थाना पूंजीपथरा में शिकायत दर्ज कराई गई थी। युवती ने बताया कि वह मध्य प्रदेश का रहने वाली है और उसके पिता पूंजीपथरा में व्यवसाय करते हैं। 7 फरवरी को जब वह अपने माता-पिता से मिलने आई, उस समय वे गांव गए हुए थे।

शाम को घर की लाइट खराब होने पर उसके पिता के परिचित बब्बन राय(निवासी छपरा, बिहार) को बुलाकर लाइट ठीक कराई गई। उसी रात पड़ोस के एक व्यक्ति ने बोर चालू करने के बाद बाहर का दरवाजा खुला छोड़ दिया। रात करीब 9:30 बजे बब्बन राय जबरदस्ती घर में घुस आया और युवती के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर अपराध क्रमांक 38/2025, धारा 64(1), 351(2), 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा के निर्देशन में महिला उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त द्वारा पीड़िता का बयान दर्ज कराया गया और उसका मेडिकल परीक्षण करवाया गया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए *बबन उर्फ बब्बन राय (38 वर्ष), निवासी दुर्गावली, थाना मसरक, जिला छपरा (बिहार), हाल मुकाम पूंजीपथरा को हिरासत में लिया और 10 फरवरी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment