घरघोड़ा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कुडुमकेला में आरटीआई के जवाब में अनोखा जवाब दिया गया है। घरघोड़ा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कुडुमकेला का हमेशा से भ्रस्टाचार के मामले से गहरा नाता रहा है अनेको बार शिकायत और जाँच होते रहते है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है ग्राम पंचायत में किस कदर भ्रष्टाचार चरम पर है इसलिए आरटीआई का जवाब मैं छुट्टी का आवेदन दे दिया गया है बता दे की ग्राम पंचायत के सचिव केशव प्रसाद पटेल द्वारा आरटीआई के पैसे जमा करा कर जवाब में अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए आवेदन पत्र कि कॉपी दिया गया है।
आवेदन पत्र में कोई आधिकारिक सील नहीं है ऐसे में संदेह दिखाई देता है कि पंचायत सचिव जानकारी देने से बचना चाहते है । बता दे कि आरटीआई का जवाब 30 दिनों में देने का प्रावधान है पंचायत सचिव का 30 दिनों में जवाब नहीं देना कई संदेह सवाल उठाता है। अब देखना होगा कि ग्राम पंचायत सचिव केशव पटेल द्वारा आरटीआई का जवाब के एवज में में 2 हजार लेने के बाद और किस किस प्रकार का जवाब दिया जाता है।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।