---Advertisement---

5 दिवसीय कीप टाकिंग इंग्लिश ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

रायगढ अंतर्गत ब्लाक घरघोड़ा के बीआरसी भवन में पांच दिवसीय स्पोकन इंग्लिश कार्यक्रम का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें घरघोड़ा ब्लाक के 128 शिक्षकों को एक साथ प्रशिक्षण दिया गया। बीईओ घरघोड़ा एस एम कोंध एवं मनोज प्रधान के नेतृत्व व मार्गदर्शन में मास्टर ट्रेनर बी एल धृतलहरे ने इस कार्यक्रम को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण ढंग से संचालित किया ।

सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत बी ई ओ घरघोड़ा द्वारा माता सरस्वती की पूजा अर्चना से किया गया।इसमें सभी शिक्षकों को आपस में पांच दिन तक अंग्रेजी में बात करने का सुनहरा अवसर मिला। सभी शिक्षकों का समूह बनाकर अंग्रेजी में बहुत सारी गतिविधियां करवाई गई। सभी शिक्षकों को इस प्रशिक्षण का लाभ मिला। सभी शिक्षकों ने इस प्रशिक्षण की सराहना की और प्रशिक्षण लेने में अपनी दिलचस्पी दिखाई। अंग्रेजी बोलने की हिचकिचाहट दूर हो चुकी है और सभी शिक्षक बेहतर अंग्रेजी बोल रहे हैं। इससे शिक्षकगण बच्चों को अंग्रेजी में बोलने के कौशल का विकास कर सकेंगे।

यह प्रशिक्षण 10 सितम्बर 2024 से 14सितम्बर 2024तक चला।अजीम प्रेम जी फाउण्डेशन के जीवन सर और शेखर बिंदानी गतिविधियां के साथ प्रदर्शन किया और प्रशिक्षण को सफल बनाने में अपना अच्छा योगदान दिया।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment