एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में कापू पुलिस को मिली सफलता
29 अगस्त 24 कि रात धरमजयगढ़ के कापू थाना क्षेत्र के ग्राम जलड़ेगा में दो भाइयों कंश राम और महेश राम के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की छोटे भाई महेश राम ने अपने ही बड़े भाई कंश राम की कड़े से पीटकर हत्या कर दी है। हत्या की सुचना मिलते ही धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी के नेतृत्व में कापू थाना प्रभारी ने टीम गठित कर जांच पड़ताल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बतादे की दोनों भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद था। जब दोनों साथ में खाना खा रहें थे और शराब का सेवन कर रहें थे तभी विवाद बढ़ने पर छोटे भाई ने मेटल के कड़े से बड़े भाई की हत्या कर दी। जैसे ही इसकी सूचना मिली तत्काल कापू पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हहुए हत्या के आरोपी छोटे भाई महेश राम को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। आरोपी को रिमांड पर जेल भेज दिया गया हैं।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।