डेस्क खबर खुलेआम
तमनार थाना क्षेत्र के गारे गांव में ग्रामीण कर आंदोलन
सड़क पूरी तरह से हो चुकी है जर्जरस्कूली बच्चों को भी स्कूल जाने मे हो रही परेशानी
ग्रामीणों ने किया है अनिश्चितकालीन चक्का जाम से ऐलान
चक्का जाम से अदानी, अंबुजा जिंदल, हिंडालको,शारडा माइंस की कोल परिवहन हुई ढप
सड़क को बनाने की मांग को लेकर ग्रामीण पहले भी कर चुके थे आंदोलन
सड़क में घुटने भर से ज्यादा गड्ढे हो जाने से ग्रामीणों को हो रही ज्यादा परेशानी
सड़क में कीचड़ होने से लगातार गिर रहे बाइक चालक