लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बनेकेला से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है प्राप्त जानकारी अनुसार नाबालिग डालेश्वरी पैंकरा पिता यादव पैंकरा उम्र 10 वर्ष कि मौत हो गई है वही मृतिका कि माँ कुमारी पैंकरा का लैलूंगा अस्पताल में उपचार जारी है बताये जानकारी अनुसार डालेश्वरी पैंकरा अपनी माँ कुमारी पैंकरा निवासी बनेकेला दोनों जमीन में सोये थे भोर में 2 से 3 बजे के बिच करात सांप के दोनों को काट लिया है दोनों के शरीर में सांप के काटने के निशान देखने के बाद परिजनों ने दोनों माँ बेटी को उपचार के लैलूंगा हॉस्पिटल लाया। हॉस्पिटल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने बेटी डालेश्वरी पैंकरा को मृत घोषित करने कि जानकारी मिली है वही माँ कुमारी पैंकरा का इलाज जारी है। नाबालिग कि मौत कि सुचना लैलूंगा थाना में दी गई। परिजनों कि सुचना पर लैलूंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच कार्यवाही में जुट गई है।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।