एसीबी के हत्थे चढ़े पटवारी कि गिरफ्तारी में आया नया मोड़

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

तहसील छाल के पटवारी हरिशंकर राठिया को कल दिनांक 07 अगस्त को ACB द्वारा रिश्वत लेने के शिकायत पर गिरफ्तार किया है | मामला अतिक्रमण का है, शिकायतकर्ता जगलाल चावले निवासी कांसाबहार (छाल) द्वारा पटवारी हरिशंकर राठिया के पदस्थ होने से पहले से ही शिकायतकर्ता जगलाल चावले बेधड़क होकर अवैध कब्जा कर कृषि कार्य एवं पोल्ट्री फार्म का व्यवसाय चला रहा है, पटवारी हरिशंकर राठिया के पदस्थ होने पर उनके द्वारा संज्ञान लेते हुए बेजा कब्जा पंजी एंक्रोचमेंट या P-23 का रिपोर्ट प्रेषित कर दिया जिस पर तात्कालिक तहसीलदार महेंद्र लहरे द्वारा फाइन कर बेदखली आदेश जारी किया गया l

तहसीलदार के उक्त कार्यवाही से अतिक्रमणी जगलाल चावले के मन में पटवारी के प्रति दुर्भावना और प्रतिशोध की भावना बन गई थी और जब हल्का पटवारी हरिशंकर राठिया ने बेदखली आदेश के बाद भी अतिक्रमण रिक्त नहीं होने की सूचना प्रारूप P-23 अतिक्रमण पंजी में दिनांक 05/0 8/2024 को प्रस्तुत कर दिया तब बौखलाहट में जगलाल चावले ने एसीबी के समक्ष ₹20000 रुपये फाइन पटाने के बहाने ₹20000 रुपये थमा दिया | यह मामला चोरी और सीना जोरी का मामला दिखता है | देखना यह है कि उक्त मामला तत्कालीन तहसीलदार अनुराधा पटेल के संज्ञान में आने पर क्या कार्यवाही करते हैं|

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment