---Advertisement---

रथ मेले में चैन लूटने वाले गिरोह की 4 लुटेरी महिला गिरफ्तार

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

आरोपियों से लूटपाट की हुई दो सोने की चैन बरामदथाना घरघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों गांव में रथ मेले का आयोजन किया जा रहा है । रथ मेले की भीड़ में पॉकेटमारी, चैन स्नेचिंग को अंजाम देने वाले गिरोह की 04 महिलाओं को रंगे हाथ ग्रामीणों ने पकड़ा ।

महिला आरोपियों से पुलिस ने 2 सोने की चैन बरामद किया गया है, आरोपियों से पूछताछ में इनके गिरोह में दो पुरुष सदस्यों के भी शामिल होने की जानकारी मिली है जिनकी गिरफ्तारी के लिये घरघोड़ा पुलिस द्वारा छापेमारी कर रही है ।कल दिनांक 10.07.2024 को थाना घरघोड़ा में रिपोर्टकर्ता श्रीमती वीना राठिया (25 साल) निवासी ग्राम कोगनारा द्वारा ग्राम कोगनारा के रथ मेला में इसके तथा गांव की कलेन्द्री राठिया के गले से पहने एक-एक नग सोने की माला को आरोपीया आरती गिरी, राधा बाई, हेमाबाई गिरी, तिरथनी बाई द्वारा लूटपाट किये जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी ।वहीं ग्राम सारढाप में रहने वाली श्रीमती दीपिका राठिया (25 साल) द्वारा ग्राम बनई रथ मेला में इसके तथा लक्ष्मी राठिया, ओमवती राठिया के गले में पहने एक-एक नग सोने का माला को अज्ञात 04 महिलाएं द्वारा लूट करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। दोनों मामलों की रिपोर्ट पर क्रमश: लूटपाट का अपराध क्रमांक 202, 203/2024 धारा 309(6),3(5),61(2) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । मेले में लूटपाट करती पकड़ी गई महिला आरोपी – आरती गिरी, राधा बाई, हेमाबाई गिरी, तिरथनी बाई ने बताया कि इनके साथ राहुल गिरी गोस्वामी निवासी नवानगर व रविन्द्र गिरी गोस्वामी निवासी कोनकोना ने मिलकर योजना बनाये कि घरघोड़ा क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष रथ मेला होता है जिसमें जाकर भीड़ में महिलाओं के गले में पहने सोने के आभूषणों को लूटेंगे । योजना बनाने के बाद हम सभी दिनांक 08.07.2024 को घरघोड़ा क्षेत्र के ग्राम बनाई में 03 महिलाओं के गले में पहने सोने के माला को लूटे । तीनों माला को राहुल गिरी गोस्वामी व रविन्द्र गिरी गोस्वामी को दे दिये। इसी प्रकार दिनांक 09.07.2024 को ग्राम कोगनारा में रथ मेला कार्यक्रम में घुमने वाले 02 महिलाओं के गले में पहने सोने के माला को लूट लिये । जिन्हें गांव वाले ने पकड लिया, महिलाओं के पकड़े जाने पर राहुल गिरी गोस्वामी और रविन्द्र गिरी गोस्वामी वहां से भाग निकले । आरोपीया हेमाबाई गिरी गोस्वामी और राधाबाई गोस्वामी से अपहृत संपत्ति एक-एक सोने का माला कीमती 65,000 रूपये का बरामद किया गया तथा आरोपियों के आपराधिक षडयंत्र पर धारा 61(2) बी.एन.एस. जोडी गई है । फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिये निरीक्षक अमित तिवारी के नेतृत्व में पुलिस पार्टी दबिश दिया जा रहा है । गिरफ्तार चोरों महिला आरोपियों को आज विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

चैन स्नैचिंग गिरोह की गिरफ्तार महिला आरोपी(1) हेमाबाई गिरी गोस्वामी पति राजकुमार गिरी गोस्वामी उम्र 40 वर्ष (2) तिरथनी गिरी गोस्वामी पति रविन्द्र गिरी गोस्वामी उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी ग्राम कोनकोना थाना बांगो जिला कोरबा (छ.ग.) (3) राधा बाई गोस्वामी पति दयालु गिरी गोस्वामी उम्र 25 वर्ष (4) आरती गिरी गोस्वामी पति राहुल गिरी गोस्वामी उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी ग्राम नवानगर थाना दरिमा जिला सरगुजा (छ.ग.)

फरार आरोपी – (1) राहुल गिरी गोस्वामी निवासी ग्राम नवानगर थाना दरिमा जिला सरगुजा (छ.ग.) (2) रविन्द्र गिरी गोस्वामी निवासी कोनकोना थाना बांगो जिला कोरबा (छ.ग.)

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment