जीपीएम से बड़ी खबर निकल कर सामने आ है स्टेट बैंक के सामने दिन दहाड़े युवती की हत्या कर दी गई, जानकारी अनुसार उक्त युवती कालेज मे पढ़ने वाली छात्रा बताई जा रही है
सीसीटीवी फुटेज मे कैद तस्वीर अनुसार युवक युवती आपस मे बात कर रहे है अचानक से युवक ने हथियार निकाल कर युवती के पेट और गले मे वार कर दिया जिससे युवती की मौके पर मौत हो गई है । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जाँच कार्यवाही मे जुट गई है.मिली जानकारी के अनुसार प्रथम दृस्टिया प्रेम प्रसंग मामले के कारण घटना का होना बताया जा रहा है
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।