---Advertisement---

बिग ब्रेकिंग – आईजी डांगी मार्गदर्शन में 72 घंटें में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता , लैलूंगा डबल मर्डर कांड में कई लोग शामिल है ,आरोपियों तक पहुँची पुलिस … ड्राइवर के गॉव से कनेक्शन 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी , बहुत जल्दी होगा खुलासा !!

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20210924 063240

रायगढ़ जिले के लैलूंगा में हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता व राइस मिल संचालक मदन मित्तल और पत्नी अंजू देवी की हत्या के मामले पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

img 20210923 131451 1151159845 1

पुलिस सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस डबल मर्डर कांड में लगभग 5 लोग शामिल होने की जानकारी बताई जा रही है जिनमें से कुछ आरोपियों की गिरफ्तार हो चुके हैं जिसमें नाबालिक भी शामिल है उनके अन्य साथियों को भी जल्द ही पकड़ने के लिए दबिश लगातार जारी है।उक्त आरोपियों का कनेक्शन ड्राइवर के गाँव से बताया जा रहा है , इस पूरे मामले का खुलासा रायगढ़ पुलिस कल कर सकती है। इस मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण क्लू हाथ लगने के बाद पुलिस की टीम हत्यारों तक पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है सभी आरोपी आस पास के गांव से हैं और लूट के इरादे से घर में घूसे थे और दोनों की हत्या कर दी थी। वहीं इस पूरे घटना के बाद गुरूवार से लैलूंगा बंद है और शनिवार को घटना के विरोध में लैलूंगा, धरमजयगढ – लुडे़ग औऱ पत्थलगांव बंद था। वहीं आज रायगढ़ में भी अग्रवाल समाज के लोगों द्वारा काली पट्टी लगाकर मौन रैली निकालकर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है ।

संकेत मिले हैं है बहुत ही जल्द रायगढ़ पुलिस प्रेस कॉंफ़्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा कर देगी। घटना को लेकर व्यापारी समुदाय में आक्रोश था। बहरहाल रायगढ़ पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के इस मामले में आरोपियों तक पहुंच गई है। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता और व्यापारी मदन मित्तल और उनकी पत्नी की जघन्य हत्या का मामला पूरे प्रदेश में छाया हुआ है इस हत्या से जुड़े पूरे पहलू आरोपियों और घटना की पूरी हकीकत जानने में खासी दिलचस्पी है।


Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment