खेप पकड़ के पैग का केस बनाते पुलिस की अनोखी दास्तान …. पढ़ें पूरी खबर तफ़शील से !!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

AVvXsEidmkroh9haXW6wNvej G mi4jhBxoCG5oEVP9OkqLUkC5c4ZUChlkHTND9VvAv5ChEz5XZApU ESB9vuzg9vuR5rDQdFy2l4lOHLtoT 7aoFcAgmdI Swz3Ng9WSeBCFCasLlvLSc1tOjgFlaZsajymfcuhJx6cIBusQb8dHrr3fAfW8yvb omBky3dQ=w400 h231

R.O. No. 13098/21

सादी वर्दी में में चल रहा है चूहे-बिल्ली का खेल…!!

सूत्रों के अनुसार अभी कुछ दिन पूर्व ही तीन चार पेटियाँ शराब जो अवैध रूप से किसी ढाबा में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था उसकी बकायदा फील्डिंग करके सादी वर्दी में दो तीन सिपाहियों ने फिल्मी स्टाइल में घात लगाकर धर दबोचा । इस जब्ती के बाद आरोपियों को लेकर वो थाने रवाना तो हुए पर थाने पहुंचते पहुंचते तीन पेटी शराब महज एक क्वाटर में तब्दील हो गयी और आरोपियों पर खुले में शराब पीते पाए जाने का हल्का केस चिपका कर कर्तव्यों को “अर्थ सुखाय” परिणाम तक पहुंचा दिया गया ।

AVvXsEhu74MijEna0wG9jWqsBoUf6xiENujT Rx YGc zFjLNEvYiLVu9jAjJh3dWaafHrRagJw9s4v0RAmyG5TMgWvj8s30XYFketh10Np cvFSfkrng7EBkuQfsv6KhQL83p0Gvr43Ct fTFgcE1xq5ptRyr r jLjZV7kaRoLG4KIpJq7oDzfFTrK827w=w400 h266

शराब की पेटियाँ पकड़ने के बाद थाना पहुंचते तक पकड़ी गई शराब की खेप का केस पैग के केस में तब्दील हो रहा है । सूत्रों के हवाले से मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र में कुछ वर्दीधारी सिपाही सादे ड्रेस में थाना क्षेत्र के साथ साथ दूसरे थानों के बॉर्डर एरिया तक में अलग ही तरीके की ड्यूटी बजाते नजर आ रहे हैं ।

घरघोड़ा थाना प्रभारी व टीम के सक्रिय पुलिस जवानों के बीच छिपे दोहरा कर्तव्य निभाते दो तीन लोगों के कारण पूरी पुलिस टीम के नाम पर बट्टा लग रहा है । सादे वर्दी में अपने प्लान से टारगेट को दबोचने और कार्यवाही का भय दिखाकर सेटिंग के बाद हल्की धाराओं में केस दर्ज कर मामला रफा दफा कर स्वविकास में लगे वर्दीधारियों का ऐसा कर्तव्य निर्वहन निश्चित तौर पर कानून के पालन कराने से ज्यादा स्वविकास योजना पर काम करना ज्यादा दृष्टिगोचर होता है ।


अवैध शराब को ‘सेटिंग’ की बूटी से मिल रही संजीवनी


अवैध शराब पर कार्यवाही के दिखावे और हर बार छोटे केस बनाकर मामले को रफा दफा करने की परंपरा से क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री को संजीवनी मिलती रहती है । एक बार सेटिंग करने के बाद शराब कोचिया के मन मे पुलिस का क्या भय बाकी रहता होगा ये बताने की जरूरत नही है। अब देखना है कि वर्दी की आड़ में स्वविकास के खेल के नए खिलाड़ी बने सिपाहियों का यह खेल कब तक जारी रहता है ।



R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment