---Advertisement---

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा नव निर्मित पुलिया …. पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही हुई उजागर

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240309 WA0030

भ्रष्टाचार#डेस्क खबर खुलेआम

रायगढ़ – सड़कें विकास की जीवन रेखा मानी जाती हैं, और सड़कें शहरों से गांव को जोड़कर विकास कार्यों को प्रगति पर ले जाती है। और वहीं सड़क पर आवागमन बाधित हो जाए तो फिर गांव का शहरों संपर्क टुट जाता है।

IMG 20240309 WA0029

ऐसा ही एक मामला सामने आया है,जहां पर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बने पुलिया निर्माण पर धंस गया है। जिससे आवागमन बाधित हो गया है। पुरा मामला जनपद पंचायत धरमजयगढ के ग्राम पंचायत पुटूकछार का है, जहां पर कापू धरमजयगढ मुख्य मार्ग से मध्य खम्हार गांव से ग्राम पंचायत पुटूकछार को जोड़ने वाली सड़क पर छोटा नाला में बने पुलिया का है।जो कि धंस गया है, जिससे बड़ी गाड़ीयों का आवाजाही बंद हो गई है।

मामले में ग्राम पंचायत सचिव पियरसाय खेस्स ने बताया कि पुलिया का क्षतिग्रस्त होना गिट्टी खाली करने गांव आया हुआ हाईवा गाड़ी से हुई है।जो आज सुबह गांव में गिट्टी खाली करने के बाद वापस हो रही थी। इसी दरम्यान हाईवा ट्रेलर वाहन जैसे ही पुलिया पार किया, उसके बाद पुलिया धंस गया है। और गनीमत रही कि वाहन के साथ नहीं धंस गया, नहीं तो फिर बड़ा हादसा की संभावनाएं हो गया था।
आपको बता दें, सड़क पर बने छोटा पुलिया हो या फिर बड़ी पुलिया ,ऊंचाई इतनी कम है,कि बरसात के दिनों में भी पानी उसके ऊपर बहने से आवागमन बाधित हो जाता है। और आपको बता दें,टुटे हुए पुलिया निर्माण कार्य बिना सरिया का निर्माण किया गया, और वहीं अचानक भरभरा कर ढ़ह गया है। जिससे स्थानीय क्षेत्रवासियों को आने जाने में दिक्कत हो रही है।

IMG 20240309 WA0031


आगे ग्राम पंचायत सचिव ने कहा कि अभी के लिए ग्राम पंचायत तरफ से आवागमन को जारी रखने के लिए मिट्टी,मुरूम,गिट्टी बिछाकर धंसा हुआ जगह को पाट दिया जायेगा। आगे उन्होंने कहा कि जल्द ही धंसी हुई पुलिया के निराकरण हेतु प्रशासन को अवगत कराया जायेगा, एवं नवनिर्माण की मांग की जायेगी।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment