खबर खुलेआम की खबर पर लगी मुहर , घरघोड़ा नप में हलचल मची जब …. समर्थित पार्षद ने किया भाजपा जॉइन ..!!

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEjpjXI2jHWe hWh4ohUq 40yIro73oZVwPx99nrGThe60Ass85di8u9p0kZGTv5ERIdJdUMmIm Hl6v qsFQnCaC0iNwO6PIKW71zJS Gr RtNIuIlwERYUy08DFDDKZGCjNp65tSWXl1cj8F6f6A4hmEV2SwFwMy9TtSJtekac3OXIShcGQEq2R3KE4A=w400 h225

घरघोड़ा नगर पंचायत के कांग्रेस समर्थित निर्दलीय पार्षद सुशील खांडे (गज्जू) ने किया भाजपा प्रवेश किया ।।

खबर खुलेआम ने 2 दिन पूर्व एक पार्षद जे भाजपा में शामिल होने की खबर चलाई गई थी । आज बात सही साबित हो गई । एक तरफ कांग्रेस निकाय चुनावों में अपने जीत का सिलसिला बनाये हुए है परंतु वही घरघोड़ा नगर पंचायत में कमजोर होती नजर आ रही है भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर घरघोड़ा नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 4 के कांग्रेस समर्थित निर्दलीय पार्षद सुशील खांडे (गज्जू) ने भाजपा प्रवेश किया । रायगढ़  सांसद श्रीमती गोमती साय के हाथों भाजपा गमछा पहनाकर उंन्हे विधिवत भाजपा की सदस्यता दिलाई गई। सांसद के गृह ग्राम मुंडाडीह में विधिवत कार्यक्रम कर उंन्हे सदस्यता दिलाई गई। कांग्रेस की सरकार में जनप्रतिनिधियों का कांग्रेस सरकार से मोह भंग होना, सरकार की विफलता है। झूठे एवं कोरे आश्वाशन की सच्चाई अब जनता के साथ ही साथ जनप्रतिनिधियो को भी समझ आने लगी है। आज इस अवसर पर जिला भाजपा के महामंत्री अरुण धर दीवान,नगर पंचायत घरघोड़ा के अध्यक्ष शिशु सिन्हा,व्यपार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जैनेश्वर मिश्रा,मंडल महामंत्री डा राजेश पटेल,मंडल कोषाध्यक्ष डोले पटेल,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष रितेश शर्मा उपस्थित रहे।



Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment