घरघोड़ा थाना क्षेत्र में घरघोड़ा के वार्ड 15 में स्वास्थ्य विभाग के ड्राइवर सुभाष भगत की पत्नी अर्चना भगत ने पंखे में चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है । एसआई एंडमोड खेस , एएसआई चंदन सिंह नेताम सहित पुलिस टीम मौके पर पहुच गई है सूत्रों के अनुसार उक्त आत्महत्या के मामले को संदिग्ध मानते हुए उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस गहनता से जाँच में जुट गई है । अर्चना भगत एक आठ वर्षीय पुत्र भी है
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।