हादसा#डेस्क खबर खुलेआम ………………..राजू यादव की खास रिपोर्ट
धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है घटना कापू धरमजयगढ मुख्य मार्ग खम्हार मार्ग की बताई जा रही है बताये अनुसार बाइक CG 13AF 0918 में तीन लोग सवार होकर नजदीकी ग्रामीण बैंक खम्हार आये हुए थे ।
जिसका गोढ़ी खुर्द ग्राम पंचायत सचिव सारिफ खान की अल्टो कार CG 07 AM 4453 ने बाइक सवारों को जोर से ठोकर मारी , ठोकर इतनी तेज थी कि आसपास में ठोकर की आवाज से दहशत का माहौल बना गया है। कार की ठोकर से बाइक सवारों को गंभीर चोट लगाना बताया जा रहा है । वही बाइक में सवार बुजुर्ग महिला के पैर टूटने की भी जानकारी मिली है । मौके पर उपस्थित लोगों ने 112 मौके पर पहुँच गई है ।
कार चालक के खिलाफ लोगो मे भारी आक्रोश फैल गया है । फिलहाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम मौके पर पहुंचकर कर प्राथमिक उपचार में जुटी है।