पंचायत सचिव की कार ने बाइक सवार को ठोंका , बाइक सवारों की हालत गंभीर …… 112 मौके पर पहुँची

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240301 WA0070

हादसा#डेस्क खबर खुलेआम ………………..राजू यादव की खास रिपोर्ट

PicsArt 03 01 05.02.08

धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है घटना कापू धरमजयगढ मुख्य मार्ग खम्हार मार्ग की बताई जा रही है बताये अनुसार बाइक CG 13AF 0918 में तीन लोग सवार होकर नजदीकी ग्रामीण बैंक खम्हार आये हुए थे ।

IMG 20240301 WA0064

जिसका गोढ़ी खुर्द ग्राम पंचायत सचिव सारिफ खान की अल्टो कार CG 07 AM 4453 ने बाइक सवारों को जोर से ठोकर मारी , ठोकर इतनी तेज थी कि आसपास में ठोकर की आवाज से दहशत का माहौल बना गया है। कार की ठोकर से बाइक सवारों को गंभीर चोट लगाना बताया जा रहा है । वही बाइक में सवार बुजुर्ग महिला के पैर टूटने की भी जानकारी मिली है । मौके पर उपस्थित लोगों ने 112 मौके पर पहुँच गई है ।

IMG 20240301 WA0074

कार चालक के खिलाफ लोगो मे भारी आक्रोश फैल गया है । फिलहाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम मौके पर पहुंचकर कर प्राथमिक उपचार में जुटी है।

IMG 20240301 WA0071

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment