


प्रशासन# डेस्क खबर खुलेआम –
दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट
GPM – जिले के राजस्व में फैला भ्रष्टाचार तो किसी से छुपा नहीं है, अब जिले के उच्च अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों को प्रताड़ित करने में लगे है,दरअसल जिले के गौरेला तहसील में पदस्थ रहे नायाब तहसीलदार के रमेश कुमार ने बयान जारी किया है जिसने नायाब तहसीलदार ने कहा की लगातार उनको मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है,
मानसिक प्रताड़ित नायब तहसीलदार ने कहा ,अगर सदमे में मेरी मृत्यु हो जाती है ,तो पूरी जवाबदारी कलेक्टर की होगी ।














