---Advertisement---

नशे में ट्रेलर चालक ने पीछे ट्रैक्टर को मारी टक्कर … मौके पर हुई मासूम की मौत

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240116 WA0057

नीरज विश्वास धर्मजयगढ़ – मंगलवार सुबह हाटी से छाल मुख्य मार्ग पर छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत कूड़ेकेला तरकेला के बीच एक ट्रैक्टर कूड़ेकेला सोसायटी में धान खाली क़र चुह्कीमार अपने घर लौटने के दौरान हाटी ओर से तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दिया जिससे दोनों गाड़ी अनियंत्रित होकर खेत में चले गया जिससे ट्रेक्टर में बैठे 8 वर्षीय मासूम की मौक़े पर ही मौत हो गईं। गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर 4 घंटा जाम क़र दिए बताया जा रहा है कि ट्रेलर चालक नशे में था एवं सड़क ख़राब होने के कारण धूल के गुब्बारे उड़ रहे थे जिसके कारण यह दुर्घटना हुई है ।

IMG 20240116 WA0058

आपको बतादे की ट्रेलर चालक इतने नशे में था की सामने ट्रेक्टर भी दिखाई नहीं दिया वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा दुर्घटना पर नये नियम पारित किये फिर भी चालक नशे करने से बाज नहीं आ रहे, वही मुख्य मार्ग किनारे ढाबा और होटलों में अपना कमाई करने के लिए बैठाकर शराब परोसा जाता है जिससे की ड्राइवर नशे में रहते है एक तरह से इन ढाबों में शराब बिक्री करने वालो पर कार्यवाही बहुत ज़रूरी है जिससे के ना ही ड्राइवर शराब पियेंगे जिससे हादसा का दर भी कम हो जायेगा अगर प्रशासन ट्रैफिक नियम का सख़्ती से पालन किया जाय तो 90 प्रतिशत दुर्घटना कम हो सकता है यहाँ चल रहे गाड़ी चालक नियम का पालन नहीं करते जैसे नशा करना ड्राइविंग करते समय मोबाईल का उपयोग करना तेज गति से चलना रात में अपर डिपर का उपयोन न करना गाड़ी अनियंत्रित पार्किंग, पार्किंग गाड़ी में रेडियम नहीं लगाना इन सभी नियमों का पालन यातायात विभाग द्वारा सख्ती किया जाय तो दुर्घटना कम हो सकता है।

IMG 20240116 WA0060

वर्तमान में छाल हाटी सड़क निर्माणाधीन है जहाँ सड़क ज्यादा खराब है वह मार्ग को श्रीजी ठेकेदार द्वारा उखाड़ा कर छोड़ दिया गया है जिसमे धूल उड़ रहे है सामने से आ रहे गाडियां दिखाई नही देते वही पहले से चढ़े डामर पर डामर की परत चढ़ाया जा रहा है जो की सड़क की गुणवत्ता 15 दिनो में ही दिख जा रहे है अगर इस तरह से घटिया निर्माण होने लगे तो वो दिन दूर नही की दुबारा से अधिकारी फिर सस्पेंड ना हो जाए….

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment