BREKING : फायरिंग वाली बात निकली “हवाहवाई”…दवा व्यवसयी के अपने स्टाफ भी हैं शक के दायरे में…पुलिस हर एंगल से कर रही है जांच…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG20230919220533 1024x461 1

डेक्स खबर खुलेआम पावेल अग्रवाल

धरमजयगढ़ में हुए दवा व्यवसयी के स्टाफ के साथ लूट की घटना की धरमजयगढ़ पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। घटना 19 सितंबर की रात 8 बजे आस पास की बताई जा रही है। पत्थलगांव गोयल मेडिकल के स्टाफ हमेसा की तरह 19 सितंबर को भी दवा दुकानदारों से वसूली करने आए थे।

IMG20230919210229 1024x461 5

धरमजयगढ़ से पत्थलगांव ते वक्त धरमजयगढ़ से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर गाड़ी को रोक कर लूट की बात पुलिस को बताया गया था। धरमजयगढ़ पुलिस लूट की जानकारी पाते ही घटना स्थल पहुंचकर हर एंगल से जांच में जूट गई कई सीसीटीवी खंगाले जा रहे है

IMG20230919220533 1024x461 3

ताकि किसी प्रकार की कोई जानकारी मिले, वाहन चलक द्वारा पुलिस को बताया गया कि लूटरों ने बैग लूटने के बाद हवा में फायरिंग की थी और लूटपाट करने वाले लगभग 4-5 थे। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार हवा में फायरिंग रकने वाली बात हवाहवाई निकली है।

IMG20230919214432 1024x461 2

ग्रामीणों ने बताया कि किसी प्रकार की कोई फायरिंग नहीं हुआ है और न ही कोई आवाज सुनाई दी है। धरमजयगढ़ पुलिस के नजर में दवा व्यवसायी के स्टाफ ही शक के दायरे में है पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए पूछतछ कर आगे की कार्यवाही मे जुटी है।

IMG 20230919 WA0416
IMG 20230830 WA0517 12

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment