रायगढ़ से मिलुपारा जा रही राधा स्वामी बस पेड़ से टकराई

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG20230902112927

घरघोडा के झारिपाली के पास हुआ बस हादसा हुआ आज सुबह 10 बजे राधास्वामी बस रायगढ़ से निकलकर मिलुपारा जा रही थी घरघोड़ा थाना क्षेत्र से महज 3 किलो मीटर की दूरी पर हुई घटना हुई है यात्रियों द्वारा बताए अनुसार बस ड्राइवर साइड की टायर फटने से अनियंत्रित होकर बस पेड़ से जा टकराई घटना में यात्रियों को मामूली चोटें आई है । बता दे कि बस रायगढ़ से पूंजीपथरा होते हुए तमनार के पिये परमिट जारी किया गया है परंतु सड़क खराब होने की वजह से घरघोड़ा की तरफ से जा रही थी झारियापाली के पास पहुँचने पर टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई ।

IMG20230902112906 1

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment