---Advertisement---

भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र का घरघोड़ा क्षेत्र में धुँवाधार दौरा , 25 नए मतदाताओं ने भाजपा का दामन थामा

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG20230827160356

डेस्क खबर खुलेआम

आज दिनांक 27,08.2023 को कुड़ुमकेला के बरौनाकुंडा ग्राम के प्रवास पर मंडल बैठक एवं जनसंपर्क अभियान में शामिल होने पहुंचे भाजपा से विधायक प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया गाँव मे पहुंचने के बाद सर्वप्रथम ठाकुर देव की विधिवत पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया । जहां मंडल के प्रमुख नरेश बेहरा , प्रभारी सुनील ठाकुर डीडीसी संतोष राठिया , वेद राणा अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे, उसके पश्चात मंडल बैठक में पहुंचने पर स्वागत एवं परिचय बैठक किया गया,

IMG20230827163714

जिसमें सभी लोगों ने अपना-अपना परिचय दिया उसके बाद संबोधन हेतु संतोष राठिया डीडीसी प्रभारी सुनील ठाकुर धनाराम राठिया ने सभा को संबोधित किया, उसके पश्चात धर्मजयगढ विधानसभा विधायक प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि मुझ पर शिर्ष नेत्रृत्व ने भरोसा जताया और आप के सहयोग से विधानसभा का प्रत्याशी घोषित किया है विधानसभा क्षेत्र का चुनाव मैं अकेले नहीं लड़ रहा हूं बल्कि भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहा है अगर आप लोग मुझे विधायक बनाते हैं तो मैं अकेले विधायक नहीं रहूंगा बल्कि हर एक कार्यकर्ता विधायक रहेंगे और सभी कार्यालयों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का काम होगा मान सम्मान होगा कमल का बटन दबाना हैं ।

IMG20230827160215

कमल का फूल खिलाना है। आभार प्रदर्शन मंडल अध्यक्ष ने सभी का करने के बाद कार्यकर्ताओं ने सभी कार्य कर्ताओं के लिए भोजन की व्यवस्था थी। भोजन पश्चात घर घर जाकर संपर्क किया गया, नवागढ़ में भी जन संपर्क घर घर जाकर किया गया। हरिश चंद् राठिय के साथ धर्मजयगढ से महामंत्री अनिल पांडेय धनाराम राठिया रूप सिंह राठिया बोध राम राठिया नृप लाल राठिया यूवा नेता मनीष राठिया संत राम राठिया।नैहरदास महंत चित्र सिंह देव देवप्रसाद राठिया उपस्थित रहे। मंडल प्रभारी ने बताया की आज तक पिछले चार साल में इतनी संख्या नहीं थी पर हरिश्चंद्र राठिया जी के प्रत्याशी घोषित होने और प्रथम आगमन पर पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वही गाँव के 25 नव मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा जिन्हें हरिश्चंद्र राठिया एवं अतिथियों द्वारा भाजपा गमछा पहना कर सम्मान किया गया। मंच संचालन राजेश बेहरा ने किया उसके पश्चात घरघोड़ा के मंडल उपाध्यक्ष टिकाराम गुप्ता के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment