डेस्क खबर खुलेआम www.khabarkhuleaam.com
थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा के नेतृत्व में घरघोड़ा पुलिस की अवैध शराब और जुआ-सट्टा पर कार्यवाही जारी है । थाना प्रभारी घरघोड़ा को वार्ड क्रमांक 2 साई कॉलोनी में कुछ युवकों द्वारा जुआ फड पर ताश पत्तों से काट पत्ती जुआ खेलने की सूचना मिल रही थी जिस पर कार्यवाही के लिए आज दोपहर थाना प्रभारी द्वारा थाने की टीम तैयार कर रेड कार्यवाही के लिए वार्ड क्रमांक 2 साई कॉलोनी रवाना किया गया । घरघोड़ा पुलिस की टीम द्वारा काट पत्ती के तीन फड पर 08 आरोपियों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा है जिनके पास से कुल रकम ₹5160 और 52 पत्ती ताश की जप्ती की गई है । आरोपियों पर थाना घरघोड़ा में जुआ एक्ट की नयी धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022के 3 अलग-अलग मामले प्रकरण बनाए गए हैं । जुआ रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी शरद चन्द्रा के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक राकेश राठौर, आरक्षक उधोराम पटेल, प्रेम सिंह राठिया, सुमित मिंज, परमेश्वर सिंह , खगेश्वर नेताम शामिल थे ।