डेस्क खबर खुलेआम
खरसिया | राष्ट्रीय राजमार्ग 49 रायगढ़ बिलासपुर मार्ग स्थित ग्राम उल्दा में बरगढ़ पहाड़ पर विराजे मां वैष्णो देवी स्थित है जहां नवरात्रि पर्व पर नौ दिनों तक सुबह शाम भंडारा लगाया जाता है सप्तमी तिथि को पांच सौ से अधिक कन्याओं ने मनोकामना कलश यात्रा में शामिल हुए मां वैष्णो देवी प्रांगण से कर्मा मांदर के धुन से नाच करते हुए निकली मनोकामना कलश यात्रा 500 से अधिक कन्याओं ने मनोकामना ज्योति कलश यात्रा में शामिल हुए।