ढाबा से 13 सिंबा बियर की जप्त , ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20240126 WA0100

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21

कल 25 जनवरी की रात्रि कोतवाली थाना प्रभारी शनिप रात्रे के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा ग्राम लाखा के रोहित ढाबा पर अवैध शराब विक्रय की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा शराब रेड कार्यवाही किया गया । पुलिस को देखकर कुछ लोग भागते दिखे ढाबा संचालक रामायण सिंह को पुलिस ने हिरासत में लेकर अवैध रूप से ढाबा में शराब बिक्री करने के संबंध में पूछताछ कर ढाबे की गवाहों के समक्ष तलाशी ली, जहां एक प्लास्टिक बोरी के अंदर 13 नग सिंबा अंग्रेजी बियर बोतल (कीमती 2730 रूपये) रखा मिला । वहीं संचालक रामायण सिंह की जामा तलाशी पर शराब बिक्री रकम 380 रुपए बरामद हुआ । आरोपी ढाबा के संचालक रामायण सिंह पिता स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम लाखा थाना कोतवाली रायगढ़ को नोटिस देकर शराब (बियर) विक्रय का लाइसेंस प्रस्तुत करने कहा गया जिसमें वह असफल रहा । थाना कोतवाली में आरोपी रामायण सिंह पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आज रिमांड पर भेजा गया है । शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक जगदीश नायक, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, उत्तम सारथी और मनोज पटनायक शामिल थे । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर कोतवाली पुलिस की लगातार कार्यवाही लगातार जारी है ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment