---Advertisement---

गले से चैन चोरी करने वाली 10 शातिर महिला चोर गिरफ्तार , 8 मंगलसूत्र बरामद

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

प्रदीप ठाकुर जिला ब्यूरो जशपुर

चैन स्नेचिंग करने वाली अत्यंत शातिर 10 महिलाओं को पत्थलगांव पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है,घटना को अंजाम देने के बाद बस के माध्यम से भाग रही गिरोह की 02 महिलायें बतौली से गिरफ्तार हुई है।पत्थलगांव के दुर्गा विसर्जन में गई कुल 07 महिलाओं के गले से मंगलसूत्र की चोरी हुई थी, पुलिस की मुस्तैदी से आरोपियों के पास से कुल 08 नग मंगलसूत्र भी बरामद हुआ है।बताया जा रहा दुर्गा विसर्जन के दौरान बच्चे पकड़कर ये महिलायें चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दे रही थी। सभी आरोपी अत्यंत शातिर “कुसमी गिरोह” हैं।

जशपुर एसपी ने आमजनों से अपील भी किया है कि अपने आस-पास संदेहियों/बाहरी व्यक्तियों के दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना देवें।

12 अक्टूबर 24 को एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल को सूचना मिला कि पत्थलगांव दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान महिलाओं के गले में पहने हुये चैन को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है, इस सूचना पर तत्काल मौके पर जाकर लोगों से पूछताछ करने पर वहां के कुल 07 महिलाओं से चैन स्नेचिंग की घटना सामने आई। एसडीओपी पत्थलगांव एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव द्वारा तत्काल टीम बनाकर आसपास के सी.सी.टी.व्ही. फूटेज को खंगाला गया जिसमें बच्चे पकड़े हुये कुछ महिलाओं द्वारा बड़े ही शातिराना तरीके से दुर्गा विसर्जन में उपस्थित महिलाओं का गले से चैन स्नेचिंग करती दिखी, पुलिस द्वारा सायबर सेल की मद्द से तत्काल कार्यवाही करते हुये वहां से कुल 08 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया एवं बस के माध्यम से भाग रही अन्य 02 महिलाओं का बतौली तक पीछा कर उन्हें अभिरक्षा में लेकर उनसे चोरी किया हुआ कुल 08 नग मंगलसूत्र जप्त किया गया है। दुर्गा विसर्जन के दौरान चैन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के 10 महिला सदस्यों (1) श्रीमती बसंती उम्र 42 साल (2) श्रीमती ललिता उम्र 23 साल (3) श्रीमती बसंती उम्र 29 साल (4) श्रीमती फूलसुंदरी उम्र 20 साल (5) श्रीमती कबूतरी उम्र 40 साल (6) श्रीमती राजमुनी उम्र 50 साल (7) श्रीमती मति बाई उम्र 40 साल (8) श्रीमती मिनी बाई उम्र 50 साल (9) श्रीमती सुहाना बाई उम्र 25 साल, (10) श्रीमती भारती गिरी उम्र 20 साल सभी निवासी ग्राम रामनगर थाना कुसमी जिला बलरामपुर (छ.ग.) को पत्थलगांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त महिलाएं एक गिरोह के रूप में कार्य करती है, इनका प्रमुख कार्य त्यौहारिक सीजन में भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं का चैन स्नैचिंग करना एवं पैसा चोरी करने की बात बताया गया है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment