खड़ी ट्रक से चोरी करने वाले वाले 04 चोर गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

Desk khabar khuleaam

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

जूटमिल पुलिस ने आरोपियों से चोरी साउंड सिस्टम और घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर भेजा रिमांड परकल दिनांक 27/07/2024 को ट्रांसपोर्टिंग का कार्य करने वाले राजू सिंह गबेल (उम्र 58 वर्ष) निवासी विनोबा नगर चक्रधरनगर द्वारा थाना जूटमिल में लिखित आवेदन देकर ट्रांसपोर्टनगर जूटमिल के पास उनके ट्रांसपोर्ट आफिस के पास खड़ी ट्रक से साउंड सिस्टम और थैले में रखे ₹6,000 चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया । जूटमिल पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 341/2024 धारा 305(ख) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना के संबंध में रिपोर्टकर्ता राजू सिंह गबेल से पूछताछ पर उसने बताया कि घटना दिनांक 24 जुलाई की रात माल लोडिंग के काम के लिए रूका हुआ था, रात्रि करीबन 03:00 बजे कुछ तोडफोड का आवाज सुनकर बाहर आकर देखे तो के ट्रक क्र. जीजे 24 एक्स 4666 के पास 03-04 लडके खड़े थे जो ट्रक से कुद कर मो.सा. सीजी 13 एक्स 4313 में बैठकर भाग गये । ट्रक के ड्रायवर बिलाई खान ने बताया कि ट्रक अंदर थैले में रखे डीजल भराने के लिए रखे 6000 रूपये भी गायब है । थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा आरोपियों के मोटर सायकल नंबर का डिटेल निकाल कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर अज्ञात आरोपियों के संबंध में मुखबीरों से पूछताछ किया गया जिसमें बजरंग पारा के अजय मेहर तथा राजीव गांधी नगर के लड़कों के शामिल होने की जानकारी मिली । तत्काल जूटमिल पुलिस टीम द्वारा छापेमारी कर संदेही अजय मेहर, उमेश उर्फ भानु, हीराधार सिदार, पंकज रिंटू चौहान को हिरासत में लेकर चोरी के संबंध में पूछताछ किया गया । संदेही बताए कि 24 जुलाई की रात ट्रांसपोर्ट नगर महावीर ट्रांसपोर्ट के सामने खड़ी ट्रक का गेट को तोड़कर ट्रक से एक साउंड सिस्टम और ₹6000 को थैला सहित चुराए थे जिसके 1500-1500 रुपए चारों आपस में बांट लिए थे । आरोपियों ने बंटवारे में मिली रकम को खर्च करना बताएं । आरोपी उमेश उर्फ बानू चौहान के पास से चोरी साउंड सिस्टम तथा आरोपी पंकज उर्फ रिंटू चौहान से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सीजी 13 एक्स 4313 की जप्ती की गई है । प्रकरण में आरोपियों की संख्या एक से अधिक होने पर धारा 3(5) भारतीय न्याय संहिता जोड़ी गई और आरोपियों को कल शाम गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज एवं हमराह स्टाफ की विशेष भूमिका रही है ।

गिरफ्तार आरोपी -(1) अजय मेहर पिता साधुराम मेहर उम्र 23 साल निवासी निगम कॉलोनी बजरंग पारा थाना जूटमिल (2) उमेश उर्फ भानु पिता शौकीलाल चौहान उम्र 21 साल, (3) हीराधर सिदार पिता छबिलाल सिदार उम्र 19 साल, (4) पंकज रिंटू चौहान पिता अमर चौहान उम्र 19 साल तीनों निवासी राजीव गांधी नगर मिट्ठूमुडा थाना जूटमिल रायगढ़

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment