---Advertisement---

पिकअप में मवेशियों को कत्लखाना ले जा रहे 02 आरोपी गिरफ्तार

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Desk khabar khuleaam

IMG 20240128 WA0050

कल रात्रि 27-28 जनवरी को घरघोड़ा पुलिस द्वारा कोटांगरटोली लोदाम जिला जशपुर के आफताब खान और मोहम्मद जुनैद आलम को पिकअप वाहन में मवेशियों की तस्करी करते पकड़ा गया है । आरोपियों के कब्जे से एक पिकअप वाहन में ठूंस-ठूस कर क्रूरतापूर्वक भर कर रखे 9 कृषक मवेशियों को मुक्त कराया गया है तथा आरोपियों पर पशुक्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है ।

IMG 20240128 WA0049

पशु तस्करी को लेकर रिपोर्टकर्ता यश सिन्हा निवासी नवापारा घरघोड़ा द्वारा थाना घरघोड़ा में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि दिनांक 28.01.2024 की रात्रि अपने दोस्त आयुष डनसेना, सुधीर पंडा के साथ पूंजीपथरा से घरघोड़ा आते समय करीब 01:00 बजे पाॅवरग्रीड चुहकीमार घरघोड़ा के पास मेन रोड़ में रोड किनारे वाहन पीकप क्र. JH-01-DT-2209 के ड्रायवर और हेल्फर को कुछ अज्ञात लोग मारपीट कर रहे थे, जो इनके आने पर मौके से भाग गये। वाहन पीकप के पीछे डाला में 09 मवेशियों को बेहद कम जगह में ठूंस-ठूस कर रखे हुए थे । थाना घरघोड़ा को सूचना दिए जाने पर घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची, वाहन चालक से पूछताछ करने पर वाहन का चालक मोह. जुनेद आलम एवं हेल्फर अफताब खान दोनों निवासी सांई टांगरटोली लोदाम जिला जशपुर का होना बताये एवं मवेशियों को वध करने के लिए रायगढ़ से टांगरटोली ले जाना बताये । थाना घरघोड़ा में आरोपी (1) मोह. जुनेद आलम पिता स्व. नाजिर हुसैन उम्र 23 वर्ष (2) अफताब खान पिता अकबर खान उम्र 24 वर्ष दोनों साकिन सांई टांगरटोली थाना लोदाम जिला जशपुर (छ.ग.) के विरुद्ध धारा 4,6,10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 कायम कर पिकअप वाहन से 09 मवेशी (अनुमानित कीमत 90000 रूपए.) को गवाहों के समक्ष जप्त कर पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण कराकर सुरक्षत रखवाया गया है ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment