स्टेडियम ग्राउंड से कारगिल चौक तक निकाला गया भव्य तिरंगा यात्रा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IMG 20220814 WA0035

भारत के स्वतंत्रता 75 वें वर्ष के अमृत महोत्सव पर आज घरघोड़ा स्टेडियम से कारगिल चौक तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, रैली कारगिल चौक पहुंचने पर कारगिल चौक का फेरा लगाया गया भारत के अमर शहीदों को याद कर उनके जयकारा लगाए गए पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत था रैली के बीच में दो बार तेज बारिश आई परंतु तिरंगा यात्रियों को अपने मंजिल पर पहुंचने से नहीं रोक पाई छोटे-छोटे उम्र के खिलाड़ी नागरिक अधिकारी पत्रकार जनप्रतिनिधि सभी का इस तिरंगा यात्रा में अपना स्व प्रेरणा से योगदान दिए।

IMG20220814115932

यात्रा प्रारंभ होने से पहले घरघोड़ा स्टेडियम में नगर पंचायत अध्यक्ष शिशु विजय सिन्हा तथा संतोष पांडे ने अपने संबोधन में राष्ट्र को सर्वोपरि बताया रैली कारगिल चौक पहुंची घरघोड़ा के अनुभाग अधिकारी डिगेश पटेल ने भारत माता की जय के साथ अपना उद्बोधन प्रारंभ किया राष्ट्र हित के लिए सभी को सजग रहने के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाने का आह्वान किया 

IMG20220814115942


जिंदल पावर लिमिटेड के मैनेजर राजेश रावत ने भी सभा को संबोधित किया वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील ठाकुर भी अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकारों प्रेम अग्रवाल बबलू मोटवानी सूरज शर्मा संदीप सिंह बसंत रात्रे श्रवण चौहान भी मौजूद थे उमेश शर्मा मनीष बोहिदार अश्वनी दर्शन राकेश बेहरा सूरज पैकरा संदीप सोनी राकेश मित्तल अनिल शर्मा प्राचार्य राजेश मिश्रा कृषि मंडी उपाध्यक्ष विजय शर्मा किशोर पटनायक कमलेश शर्मा एवं बहुत संख्या में गणमान्य नागरिक ओपी जिंदल क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी के साथ जिंदल पावर लिमिटेड के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन प्रफुल्ल सतपति ने किया।

रैली में छोटे बच्चों से लेकर नागरिक एवं महिलाएं भी बढ़-चढ़कर भाग ले कर तिरंगा यात्रा को सफल बनाया


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment