---Advertisement---

सुने मकान में चोरी करने वाले 2 आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा रिमांड पर

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20220524 080725

प्रभारी सीएसपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर शहर में आदतन चारों पर पुलिस रखे हुये है निगाह

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के कुशल मार्गदर्शन, दिशा निर्देशन पर लगातार सम्पत्ति संबंधी अपराधों में माल मुल्जिम की बरामदगी, आरोपियों की गिरफ्तारी में सफलता मिल रही है । वहीं SDOP धरमजयगढ दीपक मिश्रा के नगर पुलिस अधीक्षक का प्रभार लेते ही शहर के थाना चक्रधरनगर एवं चौकी जूटमिल क्षेत्र में हुई चोरियों में पुलिस टीम द्वारा शीघ्र आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी कर शत प्रतिशत मशरूका की बरामदगी किया गया है । इसी कड़ी में आज दिनांक 23.05.2022 को च्रक्रधरनगर पुलिस द्वारा बीते रात छोटे अतरमुड़ा, टीवी टावर के पास सुने मकान में चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई मशरूका की जप्त की 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के अनुसार छोटे अतरमुड़ा, टी.वी. टावर राणा आटा चक्की के सामने हेमराम नायक (46 साल)  स्वयं के मकान में परिवार सहित निवासरत हैं । दिनांक 21.05.2022 के शाम हेमराम नायक अपने परिवार के साथ अपने पैतृक ग्राम तडोला पुसौर सत्यनारायण पूजा के लिये गये थे । आज दिनांक 23.05.2022 के सुबह करीब 7 बजे रायगढ़ वापस आये तो देखे घर का मुख्य दरवाजा का ताला टुटा हुआ था ।  घर के अंदर दोनो अलमारी का दरवाजा टुटा हुआ और दिवान पलंग का सामान बाहर बिखरे पड़े थे । कोई अज्ञात चोर अलमीरा में रखे सोने –चांदी के जेवरात, आर्टिफिसियल जेवरात, नकदी रकम, घड़ी, पीतल का लोटा , कछुआ थाली इत्यादि को चोरी कर ले गया था । घटना के संबंध में चक्रधरनगर पुलिस अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 296/2022 धारा 457,380 IPC का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । 

सुबह घटनास्थल के निरीक्षण दौरान पुलिस टीम को अज्ञात आरोपियों द्वारा मौके पर चोरी में इस्तेमाल किया हुआ औजार लोहे का गैंती, रॉड और एक धारदार कैंची मिला । थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अभिनव कांत सिंह द्वारा स्टाफ को मुखबिरों को सक्रिय कर थानाक्षेत्र के सम्पत्ति संबंधी अपराधों में चालान हुये आरोपियों से पूछताछ कर माल मुल्जिम का पतासाजी का निर्देश दिये । अलग-अलग दिशाओं में पुलिस टीमें मुखबिरों से जानकारी लेकर संदिग्धों से पूछताछ किया जा रहा था कि आज सुबह चक्रधरनगर पुलिस की पेट्रोलिंग द्वारा पूर्व में चोरी में चालान हुए आरोपी मनीष दास महंत और शिव सारथी को जमुनाइन चौंक के पास देखें । पेट्रोलिंग गाड़ी को देखकर दोनों छिपकर भागने का प्रयास किये जिन्हें आरक्षक विक्कू सिंह व चंद्र कुमार बंजारे द्वारा दौड़ाकर पकड़े और थाना लेकर आए जिनसे पूछताछ में आरोपियों द्वारा बीती रात चोरी कार्य कर चोरी के माल घर में छिपाकर रखना बताएं । आरोपी मनीष दास से नगदी रकम 23,610 रूपये, एक सोनाटा कंपनी का घड़ी, एक पीतल का कछुआ तथा आरोपी शिव सारथी से नगदी रकम 8,380 रुपए, बेनटेक्स का नकली जेवरात, लॉकेट, अंगूठी, कान का टॉप, झुमका, चैन, अंगूठी एवं एक चांदी का अंगूठी जप्त कर आरोपियों को 24 घंटे के भीतर नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । CSP दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में TI अभिनव कांत सिंह, ASI महिपाल सिंह, प्रधान आरक्षक सतीश पाठक, लोमस सिंह, आरक्षक विक्कू सिंह, चंद्र कुमार बंजारे, चूड़ामणी गुप्ता, विक्रम कुजूर, रोशन एक्का, महिला आरक्षक अनिता बेक की सराहनीय भूमिका रही है । दोनों आरोपी पूर्व में भी चोरी में चालान हुये हैं । 

(1) मनीष दास महंत पिता धनीराम महंत उम्र 22 वर्ष निवासी चंद्रनगर केलो विहार थाना चक्रधरनगर रायगढ़ 

2) शिव सारथी पिता सालिक राम सारथी उम्र 18 वर्ष निवासी टीवी टावर विनोद पांडे के पीछे थाना चक्रधरनगर रायगढ़

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment