सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा में निशुल्क आयुष्मान स्वास्थ्य मेला का सफल आयोजन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20220420 151439

नगर पंचायत अध्यक्ष विजय सिन्हा , डॉ कामिनी गुप्ता, रीना नायक , बसंती आचार्य अन्य ने नेत्रदान , कंसल दंपति ने देहदान का संकल्प लिया ….

IMG 20220420 152516

स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता देख डॉक्टरो ने धन्यवाद दिया ….

Screenshot 2022 04 20 15 08 32 78 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार आज घरघोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ.एसआर पैंकरा ने नेतृत्व में आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया , शिविर में मुख्य रूप से रक्तदान एनसीडी , आँख , कुष्ट , बीपी,  शुगर , डायबिटीज, जैसे रोगों से ग्रसित मरीजों का अनुभवी डॉक्टरो के द्वारा निशुल्क जाँच उपचार किया गया , योग व आयुर्वेद के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निदान के लिए चिकित्सकों द्वारा जानकारी दी गई है ।

IMG20220420141559


सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचकर शिविर का लाभ लेकर भूपेश सरकार की योजना के पक्ष में मुहर लगाई , आज घरघोड़ा में आयोजित आयुष्मान मेले में मुख्य रूप से रक्तदान, नेत्रदान , देहदान में स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया । इसी कड़ी में मेले में पधारे नप अध्यक्ष विजय सिन्हा , डॉ कामिनी गुप्ता , डॉ रीना नायक, बसंती आचार्य , देवनामती चौहान अन्य ने नेत्रदान किया व लक्ष्मी नारायण कंसल दंपति ने देहदान का संकल्प लेकर मेले के साक्षी बने । सामाजिक दायित्वयो के प्रति समर्पण को लेकर दाताओ का उपस्थित जनों ने जमकर तारीफ किया ।

IMG 20220420 WA0033

शिविर में कुल 1284 लोगो ने अपने सेहत की जाँच कराया , जिसमे आँख 125 , हेल्थकार्ड 125 , आयुष्मान कार्ड 50 , टेली कंसल्टेंट 40 , रक्तदान 8, अंगदान 2 , योगाभ्यास 45 , वेलनेस एक्टिविटी 22 , एनसीडी स्कर्निंग 867 कराने वाले रहे । 

IMG20220420113451

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ पत्रकारगण , डॉक्टर्सगण स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी , लैब टेक्नीशियन , आयुर्वेद चिकित्साक , योग गुरु , महिला बाल विकास के अधिकारी कर्मचारी , मितानिन सहायिका की उपस्थिति में मेला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।

IMG 20220420 WA0053


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment