
Desk khabar khuleaam
रायगढ़ शहर से महज कुछ दूर अठारह नाला क्षेत्र में एक खड़ी ट्रक में अजगर देखे जाने से सनसनी फैल गई। ट्रक नो एंट्री जोन में खड़ी थी, और जैसे ही लोगों ने अजगर को देखा, मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। अजगर के ट्रक में होने की खबर आग की तरह फैल गई, जिससे नो एंट्री पर खड़ी गाड़ियों के चालक और राहगीरों में डर और उत्सुकता का माहौल बन गया।सूचना मिलने पर सर्प मित्रों को तत्काल मामले की जानकारी दी गई है। उम्मीद है कि वे जल्द ही मौके पर पहुंचकर अजगर को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू करेंगे। ट्रैफिक पुलिस भी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अलर्ट पर है। नो एंट्री का समय होने के कारण भारी वाहनों की लंबी कतार सड़क पर लगी हुई है, 18 नाला के पास केलो नदी के ऊपर सड़क पर सैकड़ो की संख्या में भारी वाहन खड़े हैं। आशंका जताई जा रही है कि जंगल की ओर से ही भारी भरकम अजगर सर्प ट्रक के ऊपर चढ़ा हो। फिलहाल रेस्क्यू टीम का इंतजार किया जा रहा है।