नगर पंचायत अध्यक्ष विजय सिन्हा , डॉ कामिनी गुप्ता, रीना नायक , बसंती आचार्य अन्य ने नेत्रदान , कंसल दंपति ने देहदान का संकल्प लिया ….
स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता देख डॉक्टरो ने धन्यवाद दिया ….
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार आज घरघोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ.एसआर पैंकरा ने नेतृत्व में आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया , शिविर में मुख्य रूप से रक्तदान एनसीडी , आँख , कुष्ट , बीपी, शुगर , डायबिटीज, जैसे रोगों से ग्रसित मरीजों का अनुभवी डॉक्टरो के द्वारा निशुल्क जाँच उपचार किया गया , योग व आयुर्वेद के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निदान के लिए चिकित्सकों द्वारा जानकारी दी गई है ।
सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचकर शिविर का लाभ लेकर भूपेश सरकार की योजना के पक्ष में मुहर लगाई , आज घरघोड़ा में आयोजित आयुष्मान मेले में मुख्य रूप से रक्तदान, नेत्रदान , देहदान में स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया । इसी कड़ी में मेले में पधारे नप अध्यक्ष विजय सिन्हा , डॉ कामिनी गुप्ता , डॉ रीना नायक, बसंती आचार्य , देवनामती चौहान अन्य ने नेत्रदान किया व लक्ष्मी नारायण कंसल दंपति ने देहदान का संकल्प लेकर मेले के साक्षी बने । सामाजिक दायित्वयो के प्रति समर्पण को लेकर दाताओ का उपस्थित जनों ने जमकर तारीफ किया ।
शिविर में कुल 1284 लोगो ने अपने सेहत की जाँच कराया , जिसमे आँख 125 , हेल्थकार्ड 125 , आयुष्मान कार्ड 50 , टेली कंसल्टेंट 40 , रक्तदान 8, अंगदान 2 , योगाभ्यास 45 , वेलनेस एक्टिविटी 22 , एनसीडी स्कर्निंग 867 कराने वाले रहे ।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ पत्रकारगण , डॉक्टर्सगण स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी , लैब टेक्नीशियन , आयुर्वेद चिकित्साक , योग गुरु , महिला बाल विकास के अधिकारी कर्मचारी , मितानिन सहायिका की उपस्थिति में मेला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।