साजबहार पंचायत के रीपा योजना में गुणवत्ताहीन कार्यों और स्थानीय मजदूरो के बजाय बाहरी प्रदेशो के मजदूरो से काम करना के विरोध में ग्रामीण हुवे लामबंद, सरपंच पर आर्थिक भ्रष्टाचार की शिकायत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तपकरा/सरपंच का कार्य ग्रामवासियों के हित में होना चाहिए परन्तु जशपुर जिले की एक महिला सरपंच ने ग्रामवासियों को उनका मुलभुत हक़ देना तो दूर पंचायत में हो रहे महात्मा गांधी ग्रामीण उद्योग इको पार्क रिपा योजना में मजदूरी में भी रखने से गुरेज करते हुवे बाहरी प्रदेश के बंगाली ठेकेदारों को रोजगार देती नजर आ रही है जशपुर जिले के ग्राम पंचायत साजबहार की महिला सरपंच कुमारी सोनम लकड़ा के खिलाफ ग्रामीण लामबंद होकर प्रशासन के समक्ष सरपंच के आर्थिक भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराया है ग्रामीणों का आरोप है कि महिला सरपंच कुमारी सोनम लकड़ा द्वारा ग्राम पंचायत में हो रहे समस्त कार्य में शासन के नियमों के विरुद्ध तथा आर्थिक भ्रष्टाचार किया जा रहा है पंचायत में महात्मा गांधी ग्रामीण उद्योगिक पार्क रिपा योजना में शासन द्वारा मजदूरी दर 373 रूपये महिला एवं पुरुष को समान रूप से दिया जाना निर्धारित है परंतु सरपंच द्वारा महिलाओं को 210 एवं पुरुषों को 250 का मजदूरी भुगतान किया जा रहा है यदि मजदूर अपना निर्धारित मजदूरी दर मांगते हैं तो उन्हें काम से निकाल दिया जाता है रिपा के कार्य में उचित मजदूरी दर मांगने पर स्थानीय ग्रामवासी को मजदूरी रोजगार नहीं देकर सरपंच द्वारा अन्य प्रदेशों से आए बंगालियो को रोजगार दिया जा रहा है वही अन्य ठेकेदारी के कार्य अपने करीबी और अपने पिता अगस्तुस लकड़ा एवं भाई सुरेश लकड़ा के द्वारा कराया जा रहा है विदित हो कि सरपंच के पिता एवं भाई द्वारा अनाधिकृत रूप से पंचायत के कार्यों में भी हस्तक्षेप किए जाने की बात सामने आ चुकी है वही रिपा के कार्य में गुणवत्ताहीन सामग्री से निर्माण किए जाने की बात सामने आ रही है शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों के विपरीत निर्माण कार्य करते हुए शासन की राशि का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है साथ ही रिपा योजना कार्यस्थल में मुरूम डाले जाने में भी घोर अनियमितता बरती जा रही है, ग्रामीणों ने पीडीएस में राशन में भी बंदरबांट की शिकायत की गई है विदित हो कि मार्च 2023 में जनपद पंचायत फरसाबहार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा रिपा कार्य स्थल का निरीक्षण के दौरान भी सरपंच की उपस्थिति में ही ग्रामीण मजदूरों द्वारा सरपंच के मनमानी पूर्वक भ्रष्टाचार और गुणवत्ताहीन कार्यों की शिकायत किया गया था परंतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अभी तक इस मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरपंच के द्वारा विधवा वृद्धा पेंशन धारियों को भी नियमित भुगतान नहीं किया जाता है/अब देखना होगा की स्थानीय मजदूरो के बजाए बाहरी मजदूरो को काम में रखने एव शासन की अति महत्वकांछी योजना रिपा योजना में मनमानी पूर्वक भ्रष्टाचार और गुणवत्ताहीन कार्यो को लेकर लामबंद हुवे ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन किस तरह की कारवाई करती है.

अजीत गुप्ता

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment