---Advertisement---

रिपोर्ट लिखाने की रंजिश को लेकर जान से मारने की कोशिश करने वाले रायकेरा के 3 को गिरफ्तार कर भेजा जेल , अन्य की तलाश जारी

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2023 09 10 18 58 25 28 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

डेस्क – खबर खुलेआम रायगढ़

IMG 20230910 190817 1

आरोपियों के खिलाफ पीड़ित महिला ने सलवार कमीज फाड़ कर मारपीट करने की कराई थी थाना में रिपोर्ट दर्ज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशानिर्देश एसडीओपी दीपक मिश्रा में मार्गदर्शन में शरद चंद्रा के नेतृत्व में घरघोड़ा पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराने वाले पीड़िता के पति को जान से मारने की कोशिश करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है । दिनांक 21अगस्त 23 को प्रार्थी ने रिपोर्ट रिपोर्ट कराया कि मैं तथा मेरी पत्नी हमारे मोबाईल रिपेयरिंग दुकान में काम कर रहे थे कि समय करीबन 05.30 बजे शाम को ग्राम रायकेरा का मदन चौहान भागवत चौहान मधुसुदन चौहान विमल बेहरा परमात्मा चौहान पवन नगेसिया शराब पीकर दुकान में आये और बोले कि दूसरे गांव से आकर हमारे गांव में दुकान चलाकर पैसा कमा रहे हो हम लोगों को शराब पीने के लिए 2000 रु. रुपये दो, तब मैं रुपये देने से मना किया तो मुझे व मेरी पत्नी को मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए मधुसुदन चौहान मेरी पत्नी को बेइज्जत करने के नियत से उसके सलवार कुर्ती को खींच कर उतारने का कोशिश कर रहा था। जिससे पत्नी का कुर्ती फट गया। सभी के द्वारा गाली गलौज करने से हमें बहुत ही खराब लग रहा था जिन्हें गाली देने से मना करने पर सभी हम दोनों को आज तुम्हे जान से मार कर खत्म कर देंगे कहकर धमकी देकर भागवत चौहान अपने पास रखे डंडा से मुझे व मेरी पत्नी को मारपीट किया जिससे मेरे बांये हाथ की भुजा में चोट लगा तथा मेरी पत्नी के सिर में चोंट लगा है। हम दोनों चोट से नीचे गिर गये तो वे सभी मिलकर हमारे दुकान में तोडफोड कर नुकसान पहुंचाये हैं। उसी समय मेरे पिता छुडाने आये तो मदन चौहान अपने पास रखे लोहे का रॉड से मेरे पिताजी को मारा तो उनके बांये जांघ व बांये हाथ की कोहनी में चोट लगा है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्र. 359/2023 धारा 147,294, 506, 323, 327, 354, 354 (क), 427 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी विमल कुमार बेहरा पिता पूरन बेहरा उम्र 31 वर्ष सा. रायकेरा, परमात्मा शरण चौहान पिता सूरत चौहान उम्र 35 वर्ष सा. रेंगालबहरी, मधु सूदन चौहान पिता ईश्वर चौहान उम्र 28 वर्ष सा. रायकेरा, थाना घरघोडा जिला रायगढ के घर मे दबिश देकर तीनो आरोपियों को हिरासत लिए गया और कड़ाई से पुछताछ करने पर दिनांक घटना समय को घटनास्थल कर जुर्म करना स्वीकार करने दिनांक 10.09.23 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।वही अन्य फरार आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है सम्पूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शरद चंद्रा एएसआई विल्फ्रेड मसीह एएसआई सुरेन्द वर्मा प्राआर राकेश राठौर आर उधो पटेल सुमित उरांव ,प्रहलाद भगत दीपक भगत राजेश राठौर म.आर रश्मि तिर्की की भूमिका शामिल रही ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment