घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चोटिगुड़ा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी इनामी रथ महोत्सव का आयोजन किया गया। सरपंच भूपदेव सिदार व ग्रामीणों के द्वारा इस बार मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया । ग्रामीणों के आग्रह पर थाना प्रभारी ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए बेहतर पुलिस का परिचय देते हुए आयोजित रथ यात्रा में शामिल हुए । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच भूपदेव सिदार ने सर्वप्रथम कार्यक्रम में आये अतिथि घरघोड़ा थाना प्रभारी प्रवीण मिंज वरिष्ठ पत्रकार प्रेम अग्रवाल एसआई एडमोंड खेस आर नंदू पैंकरा का पुष्पहार से स्वागत कराया । मुख्य अतिथि से अनुमति लेकर इनामी नृत्य का शुरुवात कराया गया । इनामी रथ यात्रा नृत्य कार्यक्रम में 4 गाँव के नाचा टीमों ने भाग लिया था जिसमे आमपाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही उपविजेता महुवापाली तीसरा पोरडा चौथा बुलेडेगा रहा जिसे बतौर मुख्य अतिथि प्रवीण मिंज ने विजेता टीम को 21 हजार एक उप विजेता को 15 हजार एक रुपये का पुरुस्कार वितरण किया । थाना प्रभारी ने आयोजन समिति को शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम आयोजन के लिए व जीते हुए नाचा टीमो को बधाई दी । कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ आसपास गाँव के भी सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महोत्सव का आनंद लेने शामिल हुए । ग्रामीण युवा थाना प्रभारी को अपने बीच पाकर गदगद नजर आए लोग उनके साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे थे ।