मवेशी तस्करी रोकने में ग्रामीण की मौत पर जशपुर कुमार शौर्य प्रताप सिंह जूदेव ने तीखी प्रतिक्रिया दी

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230708 WA0077

रिपोर्टर हीरालाल राठिया

उन्होंने कहा कि आये दिन जशपुर जिले में गौ तस्करी का मामला देखने में आ रहा है लगता हैं कि यह सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है. आज नारायणपुर के पास गौ तस्करी रोकने में हमारे ग्रामीण कार्यकर्त्ता की मौत हो गईं यह बेहद दुःखद घटना है उन्होंने सरकार से मांग की है कि हमारे गौरक्षक शिवशंकर नायक की मौत पर मुआवजा दिया जाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तरप्रदेश जाकर किसान की मौत पर 50 लाख का मुआवजा देते है उन्हें यहाँ के गौरक्षक के परिवार को भी देना चाहिए. भाजयुमो जिलाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव(लिटिल जूदेव) ने कहा कि मैं सदैव अन्याय के खिलाफ में आप सबके साथ हु।लिटिल जूदेव ने सरकार से मांग करते हुटेकागा की पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुवावजा दें और गौ तस्करी को संरक्षण देना बंद करेंगे।

IMG 20230708 WA0079


भाजयुमो जिला अध्यक्ष कुमार शौर्य प्रताप सिंह जूदेव ने बताया कि पिकअप चालक के द्वारा जान बूझकर ग्रामीण को रौंद दिया गया है क्योंकि मृतक और उसके भाई को शक हो गया था कि पिक अप में मवेसिया है । शक के आधार पर उन्होंने पिक को रोकना चाहा लेकिन पिक अप चालक ने गाड़ी रोकने के बजाए पिक से उसे ठोकर मार दिया और उसकी मौत हो गयी । इस मामले में पिक अप चालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई तो हो ही साथ ही साथ मवेशी तस्करों के उपर भी कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए

ज्ञात हो कि जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह गौवंशो को पिकअप वाहन क्रमांक JH 01CW 7582 में ठूंसकर तस्कर बेख़ौफ़ होकर तेज रफ्तार में भाग रहे थे पिकप वाहन में टमाटर के कैरेट ऊपर में लदे थे.जिसके नीचे 10 रास बैल को अम्बिकापुर क्षेत्र से लोदाम की ओर ले जाया जा रहा था।

घटना की जानकारी मिलते ही भाजयुमो जिला अध्यक्ष लिटिल जूदेव तत्काल नारायणपुर थाना पहुँच गए और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग किये साथ मृतक के परिवार जनों को पचास लाख का मुआवजा देने की भी मांग किये

हीरालाल राठिया लैलूँगा

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment