एसईसीएल खदान में त्रिपुरा रायफल के जवान वसूल रहे पैसे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

desk khabar khulea

छाल एसईसीएल खदान विवादों से बाहर नहीं आ पा रहा है हर बार एक से एक कारनामों के वजह से सुर्खियां बटोर रहा है।सोमवार की रात्रि ऐसा ही एक मामला सामने निकलकर आया जिसमें छाल खदान की सुरक्षा के लिए तैनात त्रिपुरा रायफल के जवानों द्वारा खदान में कोयला लोड करने आए वाहनों से खदान में एंट्री कराने के एवज में पैसों की अवैध वसूली की जा रही थी जिसकी शिकायत के बाद मौके पर रायगढ़ एसईसीएल के सुरक्षा प्रभारी रमेश दास पहुंचकर त्रिपुरा के जवानों को रंगे हाथ पकड़ा जहां उनके साथ जवानों ने अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया जिसके बाद रमेश दास द्वारा एसईसीएल रायगढ़ जनरल मैनेजर और छाल सब एरिया मैनेजर को उक्त घटना की जानकारी दी गई।आपको बतादे की इससे पहले भी छाल एसईसीएल खदान में बायपास मार्ग में अवैध वसूली कर वाहनों को एंट्री करने के मामले में स्थानियों के मारपीट मारपीट की घटना भी हो चुकी थी। जिसके बाद फिर यह दुबारा से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। वही बरोद खदान में भी दो दिन पहले से वाहनों के एंट्री के नाम पर अवैध वसूली का खबर भी सुर्खियों में बना हुआ है वही फिर छाल खदान में यह मामला आया है जिससे चर्चा बना हुआ है कि जिन्हें एसईसीएल की सुरक्षा में तैनात किया गया हैं वे ही अवैध वसूली के कार्य में लगे हुए है इससे आप समझ सकते है खदान कैसे सुरक्षित रहेगा।अब देखना है कि अधिकारियों को जानकारी होने के बाद जिम्मेदार क्या कार्यवाही करते है, या फिर मामले को यू ही ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।

रमेश दास ( रायगढ़ एसईसीएल सुरक्षा प्रभारी) :- मेरे द्वारा त्रिपुरा रायफल के जवानों को रंगे हाथ खदान एंट्री में आए वाहनों से अवैध पैसों की वसूली करते पकड़ा वही जवानों द्वारा मेरे साथ अभद्रता व्यवहार करते हुए हुज्जतबाजी किए मैने मामले की पूरी जानकारी रायगढ़ एसईसीएल जी.एम. सर और छाल सब एरिया मैनेजर को जानकारी दे दी है, अब वही बताएंगे क्या कार्यवाही होगा उनपर।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment