घायल हाथी के इलाज के लिए रायपुर से पहुची डाक्टरों की टीम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

desk khabar khuleaam

कोरबा: करतला वन मण्डल के जंगल से गांव में घुसे घायल हाथी के उपचार के लिए रायपुर से मेडिकल टीम कोरबा पहुंची है जहाँ घायल हांथी का उपचार किया जा रहा है। जानकारी अनुसार जंगल सफारी रायपुर से आई डॉक्टरों की टीम घायल हाथी को ट्रैक्यूलाइज कर इलाज कर रही है. आंख में काला कपड़ा डालकर इलाज किया जा रहा है।

हाथी के पेट मे चोट के निशान है, घाव हो जाने के कारण वो चल नही पा रहा है. मौके पर कटघोरा डीएफओ अरविंद पीएम और अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.करतला वन मण्डल में जंगल से घायल हाथी गांव के अंदर घुस गया था. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई थी. जिसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया था.एसडीओ एस के सोनी ने बताया कि चार दिनों तक हाथी पर निगरानी कर ईलाज किया जाएगा. वहीं इस इलाके में 15 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है, उनकी भी निगरानी की जा रही है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment