जशपुर – जशपुर जिले के क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम दुलदुला दिनांक 1सितंबर 2023 दिन शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की बैठक संपन्न हुई जिसमें कुनकुरी विधायक यू डी मिंज जी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिसमें दुलदुला क्षेत्र के कुछ महिला – पुरूष व नव युवकों को कांग्रेस की गमछा पहनाकर प्रवेश कराया गया। परन्तु जब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ हम सब मिलकर कांग्रेस प्रवेशित लोगों से पूछताछ किए तो उन्होंने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश को बेबुनियाद व अपवाह बताया गया। प्रवेशित युवा वर्ग से पूछताछ किया गया तो उन्होंने कहा कि हम सब कीर्तन भजन करने के लिए कुछ आवश्यक सामग्री की मांग करने के लिए गए थे क्योंकि उन्होंने विगत वर्ष 2022 की गणेश पूजन समारोह में हमारे गणेश पूजन पंडाल में आकर सामग्री देने की घोषणा किए थे परंतु एक वर्ष बीत जाने पर भी नहीं दे पाए थे जिसकी पुनः मांग करने के लिए विधायक महोदय जी से मिलने गए, तो उस समय हम लोगों को कांग्रेस पार्टी की गमछा पहनाकर सम्मानित कर दिया गया, परंतु हम सब भाजपा के समर्थक हैं और हम सब कतई कांग्रेस पार्टी में कभी भी प्रवेश नहीं करेंगे। महिलाओं से पूछताछ किया गया तो महिलाओं ने भी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश को बेबुनियाद व अपवाह बताया गया वे अपने व्यक्तिगत कार्य से गए हुए थे परंतु उन्हें वहां बैठक में बैठा लिया गया और कांग्रेस की गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया, परंतु हम सब उनके इस तथ्य को अस्वीकार करते हैं हम सब भारतीय जनता पार्टी के समर्थक हैं कांग्रेस पार्टी में प्रवेश नहीं किए हैं इस तरह की पलटवार दिए। देखा जा रहा है माननीय विधायक महोदय जी से जो कोई भी व्यक्ति मिलने जाते हैं तो उन्हें कांग्रेस की गमछा पहनाकर सम्मानित करते हैं और उक्त व्यक्ति को कांग्रेस प्रवेशित बताते हैं। कुछ दिन पूर्व तपकरा मंडल के पमशाला में लगभग 452 लोगों को कांग्रेस में प्रवेशित होना बताया परन्तु लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि उक्त कार्यक्रम में उतने व्यक्ति उपस्थित ही नहीं थे तो फिर प्रवेशित उतने लोगों की कैसे होगी। इससे यह प्रतीत होती है कि आगमी विधान सभा चुनाव 2023-24 को लेकर माननीय विधायक महोदय यू डी मिंज जी काफी सीरियस हो गए हैं अकबका गए हैं और अपना दांव पेंच अपना रहे हैं,अपनी पूरी सक्रियता से अपने कार्य में लगे हैं कि किसी तरह से कांग्रेस की सीट बचाया जा सके। परन्तु भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी अपने 15 वर्ष के कार्यकाल में हुए राज्य सरकार व केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को मिलने वाली लाभावनीर्थ उपलब्धि जनता को बताने में अपना कसर नहीं छोड़ रहे हैं और दिन रात मेहनत कर रहे हैं कि किसी तरह कुनकुरी विधान सभा से भाजपा के प्रत्यासी विधायक चुनकर आए –
Advertisements
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ का कांग्रेस में प्रवेश एक छलावा
Advertisements
Advertisements
Previous Articleजंगल में अज्ञात शव मिलने से ग्रामीण में भय … कारण अज्ञात … ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना
Next Article घरघोडा से जामपाली तक वाहनों का रेला
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment