भारतीय जनता पार्टी ने कैलाश गुफा से निकाला गाहिरा गुरु सम्मान यात्रा … पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर के नेतृत में निकाली गई यात्रा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम ( अजीत गुप्ता)

यात्रा में पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंग बेसरा , पूर्व विधायक सुनीति राठिया रहे शामिल

भारतीय जनता पार्टी आदिवासी पुरखोती गाहिरा गुरु महाराज सम्मान यात्रा कैलाश गुफ़ा से प्रातः १० बजे से निकाली गई है जो पूरे जशपुर जिले के हर गांव और विकास खण्ड से होते हुए रायगढ़, कोरबा जांजगीर चांपा होते हुए १६/०६/२०२३ को समाप्त होगा !इस कार्यक्रम की अगवाई पूर्व गृहमंत्री व तात्कालिक रामपुर से विद्यायक ननकी राम कंवर जी , पूर्व विधायक लेलुगा सुनीति राठिया, पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंग बेसरा जी इस यात्रा की अगुवाई कर रहे हैं!

यह यात्रा कैलाश गुफा से महराज गहिरा गुरु जी के बेटे गेंदराम महराज जी के पूजा पाठ के बाद निकाला गया!गेंदराम जी ने आदिवासी समाज को संबोधित करते हुए कहा कि दारू , मांस , मदिरा का सेवन नही करना चाहिए देश हित और समाज कल्याण में काम करना है और आदिवासी समाज का नाम रोशन करना है!

पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर जी ने कहा कि यह समाज देश और संस्कृति के लिए अपने जान तक की परवा नहीं की ओर समाज कल्याण में काम किया लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासी लोगो को ठगा है हर बात में गोठान हो या शराब घोटाला हो , पी एस सी घोटाला हो प्रधान मंत्री आवास योजना को बंद कराना !गरीब किसानो आदीवासी समाज सरकारी कर्मचारी ऐसा कोई नहीं जिसको भुपेश बघेल ने ठगा ना हो अब इस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना होगा और आगे कहा की यदि २०२३ में विधान सभा चुनावों में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी तो में सन्यास ले लूंगा!

सुरेंद सिंग बेसरा जी ने कहा कि आज विरसा मुंडा जी का शहीद दिवस है विरसा मुंडा जी जो कार्य करते थे वही कार्य गहिरा गुरु जी भी करते थे दोनो का कार्य और उद्देश एक था दोनों धर्मांतरण के विरोध विगुल फूका था वही संदेश ले कर लोगो के पास ले कर आ रहे हैं

अजीत गुप्ता संवाददाता

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment