ब्रेकिंग रायगढ़ : बीते दिन दो अलग- अलग हादसों में तीन की मौत, दो बाइक सवारों की मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
AVvXsEi4iepOkol1s48yNP223JhuHQDWhuqO L0oKJi5HDIVcDEiIEUgOxxsHtrB2ill7NQejvfYWm3gzFpcbm9E5WZJM5mcGqZFkogTodlpgWmgLj00KDTrnS303Zeq8 nrYmAOoy7WSQH7Xi4Q5T4 hnI84q5

पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में तो एक की जुट मिल चौकी क्षेत्र में ट्रक के नीचे सोते वक्त दबकर मौत

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

सड़क पर भारी वाहनों की अवैध पार्किंग, बनी हादसे की वजह, जिले में सड़क हादसों का दौर जारी है।

पहला हादसा रायगढ़-घरघोड़ा एस एच में घटित हुआ जहां सड़क पर भारी वाहन और बाईकके आपस मे भिडऩे से दो चचेरे भाईयों की मौत हो गई। 

लोगो के बताये अनुसार हादसे की वजह भारी वाहनों की बेलगाम रफ्तार है। रविवार शाम रायगढ़ से घूमकर घर लौट रहे बाईक सवार दो चचेरे भाइयों को भारी वाहन ने सामने से ऐसी ठोकर मारी कि दोनों की वही जान चली गई , पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूंजीपथरा के पास ग्राम पोतरा में रहने वाला सूरज चौहान अपने चचेरे भाई कृष्णा चौहान के साथ रविवार पूर्वान्ह लगभग 11 बजे घर से होंडा शाइन मोटर सायकिल से रायगढ़ जाने निकला था। वापस लौटते वक्त शाम को यह घटना घटित हो गई।


वही दूसरी घटना शहर के जुट मिल चौकी क्षेत्र में घटी है। यहां गौरव पथ पर बीती रात ट्रक के नीचे एक युवक सोया हुआ था। जिसे आज सुबह ट्रक कुचलते हुए निकल गई। घटना की जानकारी स्थानीय निवासियों ने जूटमिल पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजी।

बताया जा रहा है की मृतक का नाम सोनू था। वही जुटमिल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

पूछताछ कर गाड़ी की पतासाजी की जा रही है। मृतक अकेले यहां रहता था, इसका कोई भी परिवार यहां नही है। वार्ड पार्षद ने घटना के लिए सड़क के किनारे नो पार्किंग में खड़े भारी वाहनों को बताया।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment